Buxar Top News: डुमराँव में छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रशांत राय के पैनल ने किया नामांकन हाथों में तिरंगा ले निकाला गया भव्य जुलूस ...
- चौक से लेकर राजगढ़ तक निकाला गया भव्य जुलूस.
- भारत माता के जयकारों से गूंजा डुमराव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 40 साल बाद डीके कॉलेज डुमरांव में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को नामांकन किया गया. जिसमे कई संगठनों ने नगर भ्रमण कर नामांकन दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रशांत राय के पैनल ने राजगढ़ चौक से कॉलेज तक भव्य जुलूस निकाला और उसके बाद नामांकन किया जिसमे दक्षिण टोला निवासी प्रशांत राय ने अध्यक्ष पद पर, ओझाबरांव के पैक्स अध्यक्ष सत्यदेव ओझा के पुत्र अनूप कुमार ओझा ने उपाध्यक्ष के पद पर, विकास ठाकुर ने सचिव के पद पर, नौसाद खान ने संयुक्त सचिव के पद पर और सोंवा निवासी प्रियांशू कसिंह उर्फ मीकू ने कोषाध्यक्ष के पद पर अपना नामांकन दाखिल कराया. जुलूस में तिरंगा और भारत माता की जयकार गूंज रही थी.
Post a Comment