Header Ads

Buxar Top News: एक साल से पुलिस को चकमा देकर घूम रहा लुटेरा रोहतास पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार ..



हथियारबंद अपराघियों द्वारा दिन-दहाड़े बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.  मामले में पीड़ित ट्रांसपोर्टर द्वारा दिए गये हुलिया के आधार पर बिक्रमगंज (रोहतास) के तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 

- वर्ष 2017 में ट्रांसपोर्टर से लूट ली थी बाइक.
- 1 साल से पुलिस को चकमा देकर घूम रहा था मुख्य लुटेरा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  ट्रांसपोर्टर के साथ कोई बाइक लूट की घटना के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि एक साल पहले 12 जून 2017 को नावानगर के ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार सिंह को तीन की संख्या में हथियारबंद अपराघियों द्वारा दिन-दहाड़े बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.  मामले में पीड़ित ट्रांसपोर्टर द्वारा दिए गये हुलिया के आधार पर बिक्रमगंज (रोहतास) के तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 


पिछले एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार घूमने वाला कई लूट मामलों के अपराधी रवि कुमार को नावानगर पुलिस ने तेन्दूनी (बिक्रमगंज) से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया.बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी देते हुए डुमराँव डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल 12 जून को नावानगर के ट्रांसपोर्टर मनोज कुमार सिंह अपने घर जा रहे थे. इसी बीच मौके की तलाश पाकर एनएच-30 पर परमानपुर पुल के समीप तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी हीरो पैशन प्रो बाइक एवं मोबाइल लूट आराम से हवा में कट्टा लहराते हुए भाग निकले. नावानगर पुलिस द्वारा पीड़ित ट्रांसपोर्टर के बयान एवं हुलिया के आधार पर इस मामले में सघन तफ्तीश के बाद तेन्दूनी बिक्रमगंज (रोहतास) के बंटी कुमार, रौशन कुमार एवं मोहन सेठ के पुत्र रवि कुमार का नाम उभर कर सामने आया. पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए इस मामले में बंटी कुमार को कुछ ही दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. जबकि पिछले दो माह पहले आर्म्स एक्ट मामलें में रौशन सिंह बिक्रमगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा.  रिमांड पर लेकर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद नावानगर में दिनदहाड़े हुई लूट मामले का न सिर्फ खुलासा किया बल्कि कई लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड रवि कुमार का नाम भी सामने लाया. नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने रोहतास पुलिस के सहयोग से लूट मामलें के फरार आरोपी रवि कुमार को तेन्दूनी (बिक्रमगंज) से गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी ने बताया कि इसने नावानगर सहित कई लूट पाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

















No comments