Header Ads

Buxar Top News: गुरु के द्वारा बताया गया मार्ग ही श्रेष्ठ आचार्य बनमाली।



भगवान श्री राम जी या श्री कृष्ण जी को श्री वशिष्ठ जी और संदीपनि जी जैसे गुरु जी की शरणागति और सेवा की जरूरत नही पड़ती. क्योकि वह तो सर्वज्ञ है फिर भी गुरु महिमा को उत्तम सिद्ध कर दृष्टान्त प्रस्तुत किये. 

- भागवत कथा के तीसरे दिन स्वामी जी ने दिया श्रद्धालुओं को संदेश.
- गुरु पूर्णिमा के दिन आयोजित किया जाएगा भव्य कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री त्रिदंडी देव समाधी मंदिर चरित्रवन में लक्ष्मी प्रपन्न  जीयर स्वामी  जी के कृपापात्र शिष्य तथा आश्रम के महंत अयोध्या नाथ जी महाराज के निर्देशन में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे कथा कह रहे श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के शिष्य जगतगुरु बद्रीनाथ "बनमाली" जी महाराज ने आज गुरु की महिमा को प्रकाशित करते हुए  बताया की गुरु कृपा से सब कुछ सम्भव है. गुरु कृपा से ही भगवान की प्रति प्राप्त होती है और बैकुण्ठ तक की प्राप्ति का मार्ग गुरु से प्रीति है. भगवान ने स्वयं ही इस बात को कई बार सिद्ध किया है की गुरु का स्थान मुझसे भी ऊपर है. गुरु जी के बिना ज्ञान की कल्पना ही नही की जा सकती क्योकि अगर ऐसा होता तो स्वयं भगवान श्री राम जी या श्री कृष्ण जी को श्री वशिष्ठ जी और संदीपनि जी जैसे गुरु जी की शरणागति और सेवा की जरूरत नही पड़ती. क्योकि वह तो सर्वज्ञ है फिर भी गुरु महिमा को उत्तम सिद्ध कर दृष्टान्त प्रस्तुत किये. इस लिए हमे गुरु जी के द्वारा बताये सनातन मार्ग का ही अनुसरण करना  चाहिए.

वहीं महंत अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन का कार्यक्रम भी विधिविधानपूर्वक संपन्न किया जाएगा.

















No comments