Buxar Top News: आखिर क्यों? सदर प्रखंड के उप प्रमुख विनय तिवारी पर नहीं रहा पंचायत सदस्यों को भरोसा ।
अहिरौली पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए प्रखंड भवन में 12 जुलाई को 11:00 बजे पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई है.
उप प्रमुख विनय कुमार तिवारी(बाएँ से प्रथम) |
- बोली पंचायत समिति सदस्य विकास के कार्य हो रहे हैं बाधक।
- प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बुलाई गई बैठक।
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के उप प्रमुख विनय कुमार तिवारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.उनके ऊपर मुख्य आरोप यह है कि वह प्रखंड में केवल अपनी मनमानी करते है. जो कि उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है साथ ही साथ उनके इस तरह के कृत्यों से विकास के कार्य भी बाधक हो रहे हैं. अहिरौली पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए प्रखंड भवन में 12 जुलाई को 11:00 बजे पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा है कि उपरोक्त तिथि को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद सदर प्रखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Post a Comment