Header Ads

Buxar Top News: वाहन जांच के नाम पर पुलिसकर्मियों ने पूरी रात की जमकर वसूली .



जिसके बाद उनके द्वारा एक-एक कर सभी ट्रैक्टर चालकों से मोलभाव कर जम कर वसूली की गई. वसूली का यह क्रम पूरी रात चला. बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे के बाद पुलिसकर्मी यहां से थाना वापस लौटे.

- नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक का मामला
- सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस थानाध्यक्ष ने दी वरीय अधिकारियों को सूचना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक पर वाहन जांच के नाम पर मिट्टी लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. 

अवैध मिट्टी का रातों रात हो रहा है कारोबार, पुलिसकर्मी उठा रहे हैं फायदा:

मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक के पास शनिवार की रात मिट्टी लदे ट्रैक्टरों से नगर थाना के पुलिस कर्मी अवैध वसूली कर रहे थे. दरअसल खनन विभाग के कोप से बचने के लिए अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने वाले कारोबारी पूरी रात मिट्टी का खेल खेलते हैं उसी का फायदा रात्रि गश्ती में शामिल पुलिसकर्मी उठाते हैं

लोगों की नजरों से बचने के लिए निकाली थी विशेष तरकीब:

इस दौरान आम लोगों तथा मीडिया की नजरों से बचने के लिए उन्होंने सभी ट्रैक्टरों को पहले खलासी मोहल्ला जाने वाले मार्ग में एक-एक कर खड़ा कराया. जिसके बाद उनके द्वारा एक-एक कर सभी ट्रैक्टर चालकों से मोलभाव कर जम कर वसूली की गई. वसूली का यह क्रम पूरी रात चला. बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे के बाद पुलिसकर्मी यहां से थाना वापस लौटे.

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई वसूली की सूचना:

रास्ते से आने जाने वाले लोगों तथा स्थानीय लोगों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया हालांकि तब तक मामला खत्म हो चुका था.

कहते हैं थानाध्यक्ष दोषियों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को दी गई है सूचना निर्देश मिलने का है इंतजार:

मामले में नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

















No comments