Buxar Top Buxar: भाई से झगड़ा कर भाई ने लगा दी वीर कुंवर सिंह सेतु से छलांग ..
इसके बाद वह साइकिल लेकर निकल पड़ा छोटे भाई ने जब यह बात माता-पिता को बताई तो उन्हें चिंता सताने लगी वह तुरंत ही घर से निकल पड़े और वीर कुंवर सिंह सेतु पहुंचे.जहां उन्होंने देखा के पाया संख्या 3 के समीप उनके पुत्र की साइकिल पड़ी हुई है.
फाइल इमेज |
- लावारिस हालत में कुल संख्या 3 के पास मिली युवक के साइकिल.
- मौके पर पहुंची पुलिस जुटी जांच में.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक शनिवार की देर शाम वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में कूद गया. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मुसाफिर गंज मोहल्ले के रहने वाले देव कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह (18 वर्ष) का घर में ही उसके भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद वह नाराज होकर घर से यह कहते हुए निकला कि वह गंगा में कूदकर जान दे देगा. इसके बाद वह साइकिल लेकर निकल पड़ा छोटे भाई ने जब यह बात माता-पिता को बताई तो उन्हें चिंता सताने लगी वह तुरंत ही घर से निकल पड़े और वीर कुंवर सिंह सेतु पहुंचे.जहां उन्होंने देखा के पाया संख्या 3 के समीप उनके पुत्र की साइकिल पड़ी हुई है तथा वह वहां पर नहीं है. उन्होंने आशंका जताई कि उनके पुत्र ने गंगा में कूद कर अपनी जान दे दी है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है समाचार लिखे जाने तक ना तो युवक का कुछ पता चल सका है और ना ही युवक को गंगा से निकाले जाने का कोई प्रयास शुरू किया गया है. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए हैं हालांकि रात का समय और गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखकर राहत एवं बचाव कार्य करना संभव नहीं है
Post a Comment