Buxar Top News: इंटरमीडिएट नामांकन में धांधली, बोले प्राचार्य "ऐसे ही होता है." तो विधायक ने संबंधित अधिकारी को लिखा पत्र ..
सदर विधायक ने माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस तरह की अनियमितता एवं धांधली के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छात्रों से पूर्व वसूले गए अधिक शुल्क को पुनः उन्हें वापस कराने का अनुरोध किया है.
इन्दिरा उच्च विद्यालय(फ़ाइल इमेज) |
- स्थानीय चरित्रवन स्थित इंदिरा हाई स्कूल के छात्रों एवं अभिभावकों ने की थी शिकायत.
- बोले प्राचार्य हमारे यहां ऐसे ही होता है.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के चरित्रवन स्थित इंदिरा उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट साइंस आर्ट्स में नामांकन के दौरान ज्यादा प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है इंटरमीडिएट आर्ट एवं साइंस में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित 1000 रुपए के शुल्क के जगह 1250 रूपए नामांकन शुल्क लिया जा रहा है. यही नहीं इन छात्रों को शुल्क प्राप्ति की रसीद भी नहीं दी जा रही.
इस बात की शिकायत जब सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से की गई तो उनके प्रतिनिधि पप्पू पांडे द्वारा विद्यालय में संपर्क साधा गया. हालांकि, प्रधानाचार्य का उत्तर संतोषजनक नहीं था. उन्होंने विधायक प्रतिनिधि से साफ तौर पर कहा कि उनके विद्यालय में ऐसा ही होता है.
मामले में संज्ञान लेते हुए सदर विधायक ने माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस तरह की अनियमितता एवं धांधली के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छात्रों से पूर्व वसूले गए अधिक शुल्क को पुनः उन्हें वापस कराने का अनुरोध किया है.
Post a Comment