Buxar Top News: आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे युवक लोडेड पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार .
इटाढी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए दो युवक हथियार के साथ जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने खरहना-बरहना मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान शुरु कर दिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- इटाढ़ी थाना पुलिस को मिली सफलता.
- गुप्त सूचना पर दिया गया कार्रवाई को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे दो युवकों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इटाढ़ी थाना पुलिस ने इस कारवाई को अंजाम दिया.
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए दो युवक हथियार के साथ जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने खरहना-बरहना मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान शुरु कर दिया. इसी क्रम में रात्रि का करीब 8:30 बजे पुलिस ने बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल से आते हुए दो युवकों को देखा. युवकों को रोककर जब उनकी तलाशी ली जाने लगे तब मोटरसाइकिल पर सवार स्थानीय थाना क्षेत्र के चिल्हर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह के पास से मेड इन USA लिखा एक लोडेड पिस्टल एवं उनके साथ बाइक पर बैठे स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहदी गांव के रहने वाले संजय खरवार के पुत्र मनीष खरवार के पास से एक गोली की बरामदगी की गई.
मामले की पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष शाहनवाज खान ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे जिन्हें धर दबोचा गया.
Post a Comment