Buxar Top News: के लांज स्टोर का हुआ उद्घाटन अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे 4 ब्रांडों के कपड़े ..
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक स्टोर में 4 ब्रांडों को रखना बक्सर के बाजार के लिए गौरव की बात है. समाज की तरक्की बाजार के विकसित होने पर ही है.
- युवा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन.
- मौजूद रहे बक्सर के युवा समाजसेवी, नेता व प्रबुद्धजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को स्थानीय मेन रोड स्थित के लांज स्टोर का उद्घाटन बिहार युवा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सतीश चंद्र यादव के द्वारा किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक स्टोर में 4 ब्रांडों को रखना बक्सर के बाजार के लिए गौरव की बात है. समाज की तरक्की बाजार के विकसित होने पर ही है. युवाओं में जिस तरह ब्रांड को लेकर पसंद बन रही है उसे देखते हुए इस तरह के स्टोर का खुलना अच्छी बात है. उद्घाटन कार्यक्रम में लांज स्टोर के प्रोपराइटर सलीम जावेद एवं कंपनी के सोनू कुमार उपस्थित रहे.
उद्घाटन के पश्चात समाजवादी नेता सतीश चंद्र यादव ने अखबार कलम लोक के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि आज के युवाओं को समाज से प्रेरित होकर राजनीति करनी चाहिए जिससे कि समाज की बेहतर दशा एवं दिशा तय की जा सके. बैठक में छात्र राजद प्रवक्ता शादाब आलम, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के छात्र सचिव बिट्टू यादव, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, अधिवक्ता प्रेम सागर, समाजसेवी गोलू सिंह, मुन्ना शर्मा, भोजपुरी कलाकार राज सिंह, संदीप केसरी, रंजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment