Header Ads

Buxar Top News: मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन ..



साबित खिदमत फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि संस्थान नियमित रुप से इस तरह के आयोजनों को करती रहती है. उन्होंने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन कृतसंकल्पित है.

- साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित था कार्यक्रम.
- स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं मुफ्त दवा वितरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मजलूमों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले एक मुफ्त चिकित्सकीय शिविर का आयोजन स्थानीय सिविल लाइन मोहल्ले में स्थित एक निजी विद्यालय में किया किया गया. इस शिविर में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ साथ उन को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन साबित खिदमत फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं सचिव साबित रोहतासवी प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह एवं विद्यालय की प्राचार्य शशि कला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस बाबत जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर दिलशाद आलम ने बताया कि संस्थान नियमित रुप से इस तरह के आयोजनों को करती रहती है. उन्होंने बताया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन कृतसंकल्पित है.


















No comments