Header Ads

Buxar Top News: शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में लगी आग के चपेट में आकर विवाहिता की मौत..



मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा पंचायत के घेउरियां गांव में करंट के शार्ट सर्किट के वजह से लगी आग में एक विवाहिता की मौत हो गई. जिसकी सूचना मायके वालों को दिया गया की आपकी पुत्री की आग में जलकर मौत हो गई है .सुचना पाकर दाल मे काला समझ आनन-फानन में घर वाले शमशान पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गई व दाह संस्कार कुरुख किया गया.
- विवाहिता के पिता के दिए गए बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
-  मामले की जांच करते हुए पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

बक्सर टॉप न्यूज़: मंगलवार की रात आग की चपेट में आकर मर चुकी हकीमपुर गांव की एक विवाहिता के मामले में स्थानीय थाना में मृतक महिला के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया. कुकड़ा पंचायत के घेउरियां गांव निवासी ललन राम ने कहा है कि मेरी बेटी की मौत बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में झुलसने के वजह से हो गई है. जिस वक्त घर में आग लगा था उस वक्त मेरी बेटी घर में सो रही थी. इसमें उसके ससुराल वालों का कोई दोष नहीं है.


पूरे मामले  मे मिली जानकारी: हकीमपुर के बलराम के पुत्र छोटूराम के साथ घेउरियां के ललन राम की बेटी ममता की शादी पिछले वर्ष हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. ममता का पति बाहर कमाता है.

 अचानक मायके वालों को सूचना मिली कि उसकी बेटी आग से झुलसकर मर गई जिसका दाह संस्कार चौसा महादेव घाट पर किया जाएगा.

 आनन-फानन में मायके वाले दाल में कुछ काला समझकर बेटी के मार डालने की आशंका में मुफ्फसिल थाना को खबर कर लाश को दाह संस्कार करने से रोक दिया गया.


















No comments