Header Ads

Buxar Top News: मनीषा दयाल का बक्सर कनेक्शन: करोड़ों रुपए के घोटाले की आशंका को लेकर जिला प्रशासन से मांगी गई सूचना ..



जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखकर जांच करने की भी मांग लगे हाथ कर दी है. उन्होंने आशंका जताई है कि मनीषा दयाल की एनजीओ द्वारा ही बक्सर में भी वृक्षारोपण का कार्य करते हुए यहाँ भी करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है.


- जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की हुई मांग.
- लोक चेतना मंच के संयोजक ने मांगी सूचना, जिलाधिकारी को लिखा पत्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटना में आश्रय गृह की संचालिका मनीषा दयाल की तरुण नामक एनजीओ के द्वारा मुंगेर तथा गया में फर्जी तरीके से कागजों पर वृक्षारोपण कर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए जाने की भी बातें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस संस्था के द्वारा  वृक्षारोपण के  साथ-साथ वृक्षों की देखभाल के लिए भी फर्जी तरीके से कागजों पर ही लोगों की नियुक्ति कर उनके नाम पर रुपयों की निकासी का खेल हुआ है. इसी क्रम में सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि बक्सर तथा कैमूर में भी वृक्षारोपण के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है. हालांकि, यह वृक्षारोपण मनीषा दयाल की एनजीओ द्वारा किया गया है अथवा नहीं इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन वरिष्ठ समाजवादी नेता तथा लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने इस विषय से पर्दा उठाने की सोच के साथ वर्ष वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 में बक्सर जिले में किए गए वृक्षारोपण के स्थानों, उनके रखरखाव के लिए की गई सरकारी व्यवस्था तथा व्यय की जानकारी मांगी है. उन्होंने उप विकास आयुक्त को प्रेषित अपने आवेदन में सभी सूचनाएं स्पष्ट रूप से मांगी है.

उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखकर जांच करने की भी मांग लगे हाथ कर दी है. उन्होंने आशंका जताई है कि मनीषा दयाल की एनजीओ द्वारा ही बक्सर में भी वृक्षारोपण का कार्य करते हुए यहाँ भी करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है.

बहरहाल, मिथिलेश सिंह द्वारा मांगी गई सूचना की प्राप्ति के बाद बड़े खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.



















No comments