Buxar Top News: पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार ..
जब इस बात की जानकारी पहली पत्नी रुपसना ठाकुर को लगी तो वह अपने ससुराल चौगाई पहुंची. जहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- चौगाईं का रहने वाला है आरोपित युवक.
- परिवार वालों की रजामंदी से रचाई दूसरी शादी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शादी के कुछ ही महीनों के बाद दूसरी युवती के साथ शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. मामले में पत्नी के द्वारा की गयी प्राथमिकी के आधार पर महिला थाना की पुलिस ने पहली पत्नी के प्राथमिकी पर पति को गिरफ्तार कर लिया.
पहली पत्नी का कराया गर्भपात, रचाई दूसरी शादी:
गिरफ्तार युवक चौगाई का रहने वाला पप्पू सोनार बताया जाता है. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि चौगाई के रहने वाले पप्पू सोनार की शादी कुछ माह पूर्व रुपसना ठाकुर से हो चुकी थी. उसने उसे डुमराँव में रखा था. इसी बीच पप्पू सोनार घरवालों की मदद से दूसरी शादी कर ली. यही नहीं उसने पहली पत्नी रुपसना का गर्भपात भी करवा दिया.
ससुराल के बाहर पाँच दिनों तक बैठी रही विवाहिता:
पति द्वारा दूसरी शादी करने की बात की जानकारी पहली पत्नी रुपसना ठाकुर को लगी तो वह अपने ससुराल चौगाई पहुंची. जहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया. वह पांच दिनों तक अपने ससुराल के सामने बैठी रही. बाद में ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद रुपसना ठाकुर ने महिला थाना में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
इस बाबत महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Post a Comment