Header Ads

Buxar Top News: "तरंग" प्रतियोगिता में बच्चों ने लगाई सफलता की ऊंची छलाँग ..



ऊंची कूद में पवन कुमार मध्य विद्यालय मिश्रवलिया तथा बालिका वर्ग में रानी कुमारी मध्य विद्यालय कमरपुर अव्वल रहे. शॉट पुट में मध्य विद्यालय मिश्रवलिया के पवन कुमार तथा मध्य विद्यालय कमरपुर की शमीमा खातून प्रथम स्थान पर रही. 


- कमरपुर मध्य विद्यालय में आयोजित थी तरंग प्रतियोगिता.
- क्रमशः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे बच्चे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय कमरपुर के मैदान में संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2018 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का प्रारंभ कमरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार तथा संकुल संचालक ज्ञानचंद्र राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 

संपूर्ण प्रतियोगिता का संचालन समन्वयक कृष्ण बिहारी राय ने किया. यह प्रतियोगिता राज्य सरकार के निर्देश पर विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर आयोजित होगी. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में 7 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राम साहू तथा बालिका वर्ग में रानी कुमारी मध्य विद्यालय कमरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद बालिका वर्ग में शमीमा खातून, मध्य विद्यालय कामरपुर तथा बालक वर्ग में विष्णु कुमार, मध्य विद्यालय मिश्रवलिया प्रथम स्थान पर रहे. ऊंची कूद में पवन कुमार मध्य विद्यालय मिश्रवलिया तथा बालिका वर्ग में रानी कुमारी मध्य विद्यालय कमरपुर अव्वल रहे. शॉट पुट में मध्य विद्यालय मिश्रवलिया के पवन कुमार तथा मध्य विद्यालय कमरपुर की शमीमा खातून प्रथम स्थान पर रही. 

प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सह पूर्व मुखिया तथा कार्यक्रम के संचालक ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर बक्सर प्रखंड के बीआरसी बृजबिहारी राय, कृष्ण बिहारी राय, सुरेंद्र सिंह, बासुकीनाथ राय, नवीन कुमार, कमला कांत दुबे, संतोष कुमार तथा प्रेम कुमार, विपिन बिहारी राय, ओम प्रकाश राय विनोद कुमार राय आदि उपस्थित रहे.


















No comments