Buxar Top News: विशेश्वर ओझा हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह को गोलियों से भूना.
इस दौरान सोनबरसा गांव के रहने वाले अमरनाथ मिश्रा घायल हो गए हैं. करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा में ये घटना हुई. कमल की हत्या के बाद से गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया.
- करनामेपुर थाना क्षेत्र में दिया गया घटना को अंजाम.
- हत्या के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, लोगों में आक्रोश.
बक्सर टॉप न्यूज़, आरा: भोजपुर जिले में अपराधियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के प्रमुख गवाह कमल किशोर मिश्रा की गुरुवार को कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान सोनबरसा गांव के रहने वाले अमरनाथ मिश्रा घायल हो गए हैं. करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा में ये घटना हुई. कमल की हत्या के बाद से गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरु कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही इलाके को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि साल 2016 के 12 फरवरी को भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर ओपी थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में कुछ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या दी थी. ये हत्या तब की गई जब वह एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. 2016 के इस हत्याकांड मामले में 25 दिसंबर को हरेश मिश्रा और बृजेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. जहां हरेश को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया वहीं हत्या के दूसरे आरोपी बृजेश मिश्रा जो कि पचास हजार का ईनामी है वह अब भी फरार है.
हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर भोजपुर जिले की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह रहे कमल किशोर मिश्रा की सुरक्षा पुलिस द्वारा हटा ली गई थी जिसके बाद अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. माना जा रहा है कि हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को नष्ट करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है. सूत्रों की मानें तो मृतक ने कुछ दिन पूर्व ही अपनी हत्या कर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी. बाहर हाल इस हत्या के बाद लोगों के बीच आक्रोश पनप रहा है.
Post a Comment