Buxar Top News: जिले के लाल ने बढ़ाया जिले का मान, लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाया 35 वां रैंक ..
उनकी मां भानुमती देवी ने बताया कि विनय बचपन से ही पढ़ने में होनहार था. डेंटल की पढ़ाई उन्होंने दरभंगा से की थी
- 552 अभ्यर्थियों में विनय ने हासिल किया 35 वां रैंक.
- परिवार समेत पूरे गांव में दौड़ी खुशी की लहर.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत आयोजित लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कोरान सराय निवासी विनय कुमार ने 35 वां रैंक हासिल किया है. उनकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. गांव के लोग भी इस सफलता पर काफी खुश है.
ज्ञात हो कि बिहार स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत लोक सेवा आयोग की आयोजित प्रतियोगिता के लिए लगभग 4761 डॉक्टरों ने आवेदन किया था. बीपीएससी ने इनमें से 2222 आवेदकों को ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड निर्गत किया था.
विगत दिनों जारी रिजल्ट में सफलता हासिल करने वाले 552 चिकित्सकों में से विनय ने 35 वीं रैंक हासिल किया है. उनकी सफलता पर विनय की मां ने मिठाई खिलाकर बधाई दी . उनकी मां भानुमती देवी ने बताया कि विनय बचपन से ही पढ़ने में होनहार था. डेंटल की पढ़ाई उन्होंने दरभंगा से की थी. बचपन से होनहार छात्र रहे विनय बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 35 वीं रैंक प्राप्त कर, जिले का सर गर्व से ऊंचा कर दिया.
इस सफलता पर विनय के गुरुजनों समेत अन्य मित्र जन एवं संबंधियों ने उन्हें बधाइयां दी. विनय ने सब के प्रति आभार प्रकट किया.
जिले के लाल का अता-पता भी नहीं है और जिले का ही है। फोटो पहचानो मैं कौन हूँ?
ReplyDelete