Header Ads

Buxar Top News: विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त, बढ़ाई जाए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि- छात्रशक्ति।



मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रुख छात्र व कर्मचारी विरोधी है

- छात्र शक्ति के द्वारा महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के समक्ष किया गया रोज पूर्व प्रदर्शन.

- संयोजक ने कहा छात्र एवं कर्मचारी विरोधी है विश्वविद्यालय प्रशासन.




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्नातक खंड तीन की परीक्षा का फॉर्म आनन-फानन में भरते हुए एडमिट कार्ड जारी कर देने से आक्रोशित विद्यार्थियों ने छात्रशक्ति के बैनर तले महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र नेता दुर्गादास पांडेय के नेतृत्व में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रुख छात्र व कर्मचारी विरोधी है. कर्मचारी हड़ताल विगत एक माह से अधिक समय से जारी है। उसी कारण बहुत से छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया. इसके साथ ही त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के कारण भी बहुत से छात्रों का नामांकन व परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया है. जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है. ऐसे में आनन-फानन में त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड जारी कर देने से बहुत सारे छात्रों की परीक्षा बाधित हो जाएगी. सौरभ ने कहा कि छात्र हित में विश्वविद्यालय के कुलपति को हम चेतावनी देते हैं कि अविलंब परीक्षा को स्थगित कर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निकाली जाए साथ ही नई परीक्षा की तिथि भी घोषित हो. अन्यथा छात्र शक्ति प्रवेश पत्र नहीं बंटने ने देगा. साथ ही साथ किसी भी सेंटर में परीक्षा होने पर कॉपी फाड़ कर बहिष्कार किया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय के कुलपति की होगी. कार्यक्रम में छात्र नेता रवि कुमार, अरुण कुमार, श्याम जी, धनजी, संजीव तिवारी, बलिराम केशरी,  विनायक, विकास, परमेश्वर पांडेय, मनोज, संजय, रघुवंश, समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.




















No comments