Buxar Top News: परीक्षा में सफल बच्चों को ज्ञान प्रसार ने किया सम्मानित ..
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा हर माह एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र शामिल होकर अपनी क्षमता को आंकते हैं
- आयोजित हुई भाषण एवं प्रतियोगिता.
- क्षमता विकास के लिए नियमित रूप से आयोजित होती है प्रतियोगी परीक्षाएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ज्ञान प्रसार फाउंडेशन के बैनर तले चौगाई उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाषण और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर उनके मनोबल को बढ़ाया गया. साथ ही पिछले 2 माह की परीक्षा के टॉपर बच्चों को भी पारितोषिक दिया गया.
जानकारी देते हुए ज्ञान प्रसार फाउंडेशन संस्था के संयोजक गुड्डू सिंह ने बताया कि बच्चों के आंतरिक क्षमता को और भी विकसित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा हर माह एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है. इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र शामिल होकर अपनी क्षमता को आंकते हैं. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाता है.
Post a Comment