Header Ads

Buxar Top News: विद्यालय में बैठकर शराब पीने से किया मना तो अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत ..

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व स्थानीय  सरकारी विद्यालय में  बैठकर  शराब का सेवन कर रहे थे. 


देखे वीडियो: 
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव की है घटना.
- सरकारी विद्यालय में बैठकर शराब पी रहे थे असमाजिक तत्व.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान सुरक्षा के तमाम दावों को धता बताते हुए अपराधियों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गांव में दिनदहाड़े 8 राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके को दहला दिया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को खदेड़ पर उनमें से एक अपराधी को उसकी बाइक समेत दबोच लिया. पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम नया बाजार का रहने वाले सुनील कुमार बताया है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व स्थानीय  सरकारी विद्यालय में  बैठकर  शराब का सेवन कर रहे थे. ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो उन्हें ऐसा करने से मना किया जिस पर सभी असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों को भाग जाने की बात कही. वहीं जब स्थानीय निवासी विमल किशोर राय ने उन्हें शराब पीने से मना किया तो उन लोगों ने विमल किशोर राय पर ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग कर दी. किसी तरह उन्होंने धान के खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई. इसी बीच ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को खदेड़ दिया. भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. साथ ही एक बाइक को भी ग्रामीणों ने अपराधी के पास से बरामद किया है. पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुनील कुमार (24 वर्ष) तथा पता नया बाजार रेलवे क्रासिंग के समीप बताया है. उसने बताया है कि फरार हो गए अन्य युवकों ने उसे यहां बुलाया था. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंच चुकी है तथा मामले की जांच में जुट गई है.






















No comments