Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: जनप्रतिनिधि कर रहे हैं मेरा-तेरा का खेल, इस मोहल्ले में है विकास के सारे दावे फेल ..

स्थानीय लोगों को मजबूरन गंदगी में से होकर गुजरना पड़ता है. यह स्थिति कोई एक-दो दिन से नहीं बल्कि कई महीनों से बनी हुई है. 
देखें वीडियो:
- नगर परिषद और ग्राम पंचायत के पेंच में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं लोग.
- लोगों ने कहा, व्यवस्था में नहीं होगा सुधार तो करेंगे वोट का बहिष्कार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आस्था के महापर्व छठ को लेकर जहां प्रशासन साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा के तमाम दावे कर रहा है वहीं नगर में कुछ स्थानों पर अभी भी नारकीय स्थिति बनी हुई है. हालात यह है कि छठ को लेकर घाट पर जाने वाले रास्तों में भी नालियों का गंदा पानी जमा हुआ है. दूसरी तरफ स्थानीय जनप्रतिनिधि एक दूसरे का इलाका बताते हुए इस इलाके की सफाई कराने से कतरा रहे.

हम बात कर रहे हैं नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 के सोमेश्वर स्थान मोहल्ले की जहां नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, लेकिन प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक उदासीन बने हुए हैं. सोमेश्वर स्थान मोहल्ले से बीबीगंज जाने वाले मार्ग पर नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधा सड़क पर पसर जाता है. स्थानीय लोगों को मजबूरन गंदगी में से होकर गुजरना पड़ता है. यह स्थिति कोई एक-दो दिन से नहीं बल्कि कई महीनों से बनी हुई है. लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद से मामले को लेकर संपर्क किया उनके द्वारा बताया गया कि यह इलाका उनके क्षेत्र में नहीं बल्कि छोटका नुआंव पंचायत में आता है इसलिए वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं. दूसरी तरफ पंचायत के मुखिया जयप्रकाश से बात करने पर उनका कहना है कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि वह इलाका किसका है. 


ऐसे में लोगों के सामने भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. एक और जहां छठ का त्यौहार आ चुका है वहीं दूसरी तरफ गंदगी में से होकर गुजरना लोगों के लिए बेहद मुश्किल भरा कार्य होगा. स्थानीय निवासी मुकुंद सनातन, महेंद्र पाठक, जितेंद्र पाठक, विक्की गिरी, जितेंद्र गिरी, लाल साहब उर्फ मुखिया जी, पप्पू यादव, मुकेश यादव, धर्मेंद्र तिवारी तैयारी बताते हैं कि तकरीबन 100 घरों के लोगों का आना जाना इस सड़क से नियमित रूप से होता है. इसके अतिरिक्त अन्य भी लोग इधर से गुजरते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए गंदगी से मुक्ति नहीं दिल्ली जा रही है. ऐसे में अगर जनप्रतिनिधियों द्वारा जल्द कोई कदम उठाते हुए जलजमाव की परेशानी से मुक्ति नहीं दिलाई गई तो आगामी लोकसभा चुनाव में मोहल्ले वासी वोट का बहिष्कार करेंगे.

- राघव पांडेय की रिपोर्ट






















No comments