Buxar Top News: छठ कर रहे बंदियों के बीच वितरित हुई पूजन सामग्री तथा वस्त्र ..
केंद्रीय कारा के एक सजावार बंदी के साथ मुक्त कारागार में रह रहे एक बंदी के पूरे परिवार के द्वारा हर्षोल्लास के साथ छठ व्रत किये जाने की तैयारी है. साथ ही साथ महिला कारा में 65 महिला बंदियों में से 12 बंदियों द्वारा भी सूर्योपासना का महापर्व किया जा रहा है.
व्रत्तियों को साड़ी वितरित करते जेल अधीक्षक
- केंद्रीय कारा महिला कारण एवं उक्त कारागार में कैदी कर रहे हैं
- जेल प्रशासन ने दिलाया भरोसा, छठ को लेकर उपलब्ध कराई जाएंगी आवश्यक वस्तुएं
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: केंद्रीय कारागार, मुक्त कारागार तथा महिला कारागार में इस वर्ष भी बंदियों द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान किया जा रहा है. व्रत को लेकर कारा प्रशासन द्वारा बंदियों को आवश्यक वस्तुएं तथा वस्त्र उपलब्ध कराए गए.
इस बाबत जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने बताया कि केंद्रीय कारा के एक सजावार बंदी के साथ मुक्त कारागार में रह रहे एक बंदी के पूरे परिवार के द्वारा हर्षोल्लास के साथ छठ व्रत किये जाने की तैयारी है. साथ ही साथ महिला कारा में 65 महिला बंदियों में से 12 बंदियों द्वारा भी सूर्योपासना का महापर्व किया जा रहा है. छठ को लेकर बंदियों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है. पूजा को लेकर सभी बंदियों को आवश्यक पूजन सामग्री तथा महिला बंदियों को साड़ी वगैरह उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी आवश्यकता पड़ने पर बंदियों को छठ पर्व के दौरान अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
Post a Comment