Header Ads

Buxar Top News: छठ को लेकर विधायक ने गंगा घाटों का किया औचक निरीक्षण, लोगों से सीधे मिल कही ये बात ..

साथ ही लोगो से अपील है कि स्वछता एवं शांति को बनाये रखे कही भी कोई कमी दिखे तो मुझे फोन करें, अविलंब समस्या को दूर किया जाएगा.

देखिये वीडियो:

- सारीमपुर से लेकर सोमेश्वर स्थान घाट तक किया निरीक्षण.

- लोगों से छठ के दौरान शांति व्यवस्था एवं साफ सफाई बनाए रखने की कहीं बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा आज दूसरे दिन भी बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पार्टी नेताओं तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ   सारीमपुर से लेकर सोमेश्वर स्थान तक नाव के द्वारा एक-एक घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं व्रतियों से पूछ -पूछ कर समस्याओं को चिन्हित किया. इस दौरान जिस घाट पर कमियां दिखी उसके लिए कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को सख्त हिदायत भी दी. इस दौरान विधायक ने बताया कि घाट की समीक्षा के दौरान जहाज घाट, शिवाला घाट, सिद्धनाथ घाट एवं सारीमपुर के कई घाटों पर अभी भी कमिया नज़र आयी हैं जिन्हें जल्द दूर करने के लिए नगरपरिषद के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिए है. जिला में अमन-चयन एवं शांति पूर्ण माहौल में लोकस्था का माहापर्व छठ पूजा सम्पन हो इसके लिये हम सब दृढ़ संकल्पित है. साथ ही लोगो से अपील है कि स्वछता एवं शांति को बनाये रखे कही भी कोई कमी दिखे तो मुझे फोन करें, अविलंब समस्या को दूर किया जाएगा.

पाठकों को बता दें कि छठ को लेकर जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन सभी बेहद गंभीर हैं. इसलिए निरंतर घाटों की विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन द्वारा भी छठ के दौरान किसी प्रकार की कमी अथवा गड़बड़ी नहीं होने दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है.























No comments