Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बढ़ गया है चुनावी तापमान, संतोष निराला के वार पर मुन्ना तिवारी का पलटवार, कहा - "सबसे बड़े हितैषी तो हम हैं .."

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही सभी पार्टियों के द्वारा दलित महादलित और अल्पसंख्यकों के वोट में सेंध लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं
देखें वीडियो:

- 18 नवंबर को जदयू करने 18 नवंबर को जदयू करने वाला है अल्पसंख्यक सम्मेलन.

- तैयारी में जुटे परिवहन मंत्री तो सदर विधायक ने उठाए सवाल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 2019 के चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है. सभी पार्टियां जीत की गणना जुट गई है. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी इस जीत का सेहरा किसके सर बंधता है.

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही सभी पार्टियों के द्वारा दलित महादलित और अल्पसंख्यकों के वोट में सेंध लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सभी पार्टियों के कार्यकर्ता ग्राउंड वर्क में लगे हुए हैं. इसी कड़ी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड द्वारा 18 नवंबर को विश्वामित्र की पावन भूमि बक्सर में अल्पसंख्यक सम्मेलन मनाए जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. तैयारी का जायजा लेने पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 महीना पहले ही कह दिया था कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं और जदयू के सभी नेता पदाधिकारी 6 महीने से इस चुनावी तैयारी में लग चुके हैं. सरकार पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है. लोगों को गोलबंद करने के लिए जदयू 18 नवंबर को बक्सर में अल्पसंख्यक महासम्मेलन करने जा रही है.


संतोष निराला के बयान पर पलटवार करते हुए बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि इस देश में कांग्रेस को छोड़कर अल्पसंख्यकों का कोई शुभचिंतक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस  अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी हितैषी है. उन्होंने परिवहन मंत्री से सवाल पूछा कि संतोष निराला पहले यह बताएं कि जिस बक्सर जिला से वह विधायक एवं मंत्री हैं उसी जिले में उन्होंने क्या क्रियाकलाप किए हैं . बिना पानी के किसान मर रहे हैं, उनके लिए माननीय मंत्री ने कौन सा कदम उठाया है. जबकि, विधायक होकर उन्होंने तकरीबन 400 क्यूसेक पानी किसानों को मुहैया कराने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि यह लोग भले ही लाख प्रयास कर ले लेकिन चुनाव आने तो दीजिए जनता इनको इनकी औकात बता देगी.























No comments