Header Ads

Buxar Top News: ट्रेन से गिरा युवक, हालत गंभीर ..

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पूर्व ही किसी ने उसका बैग, जेब से पैसे और कागजात सब निकाल लिया

-  नेपाल का रहने वाला है घायल युवक

- जाना था तेलंगाना, चोरी हो गए सारे सामान.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमराँव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में का इलाज करने के बाद होश आने पर जब उसने उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई. घायल युवक की पहचान नेपाल के लंबजूम के रहने वाले गोविंद बहादुर केसी के पुत्र राम कृष्ण केसी (35 वर्ष) के रूप में हुई है.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार वह आंध्र प्रदेश के तेलंगाना स्थित अपने चाचा राजेंद्र बहादुर केसी से मिलने जा रहा था. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पूर्व ही किसी ने उसका बैग, जेब से पैसे और कागजात सब निकाल लिया. पंडित दीनदयाल जंक्शन पर पहुंचने के बाद गलती से उसने डाउन तूफान एक्सप्रेस पकड़ ली और वह डुमराँव चला आया. इसी बीच डुमरांव के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण वह घायल हो गया तथा उनके सिर में गंभीर चोट आ गई. घटना के बाद उसे आनन-फानन में डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.























No comments