Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने दिया घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश, जनता को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं ..

श्री चौबे ने कहा कि छठ के महान पर्व के दौरान समाज की सारी विषमता मिट जाती है. पर्व नहीं करने वाले लोग भी पर्व करने वालों के कामों में हाथ बंटाने लगते हैं.

- प्रदेश की जनता एवं महापर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं.
- प्राथमिकता के आधार पर घाटों की सफाई कराने के लिए निर्देश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लोक आस्था के महापर्व छठ के नहाय-खाय से शुरुआत होने पर प्रदेश की जनता और छठ पर्व मनाने वाले समस्त श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं दी.  इसके साथ ही चौबे ने बक्सर के जिला पदाधिकारी तथा अन्य संबद्ध अधिकारियों से बातचीत कर बक्सर जिले के सभी घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त करने, एनडीआरएफ की टीम को लगाने और गोताखोरों की तैनाती के बारे में सख्त निर्देश दिए. श्री चौबे ने समस्त घाटों की सफाई कार्य को प्राथमिकता देकर पूरी करने का निर्देश दिया.
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि छठ के महान पर्व के दौरान समाज की सारी विषमता मिट जाती है. पर्व नहीं करने वाले लोग भी पर्व करने वालों के कामों में हाथ बंटाने लगते हैं. बिहार सरकार इस दौरान सभी जगहों पर छठ व्रतधारियों के लिए अपने एजेंसियों के माध्यम से सुचारु व्यवस्था कायम करने में लगी हुई है. 

उन्होंने कहा कि नहाय-खाय, खरना तथा डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक होने वाले इस महान पर्व की शुरुआत पर पुनः मैं आप सबको शुभकामनाएं देते हुए यह कामना करता हूं कि छठी मैया और भगवान सूर्य आपके ऊपर आशीर्वाद की कृपा करें.
इस बीच केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के हैदराबाद स्थित अंचल कार्यालय के कार्यों का समीक्षा करने और जायजा लेने के लिए श्री अश्विनी कुमार चौबे हैदराबाद पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. हैदराबाद पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर श्री चौबे ने कहा कि भारत के पूरब, पश्चिम, उत्तर के बाद अब दक्षिण में भी पार्टी का विस्तार तेजी से हो रहा है. तेलंगाना और सीमांध्र में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और उनकी संख्या बता रहा है कि आने वाले समय में यहां भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी.






















No comments