Header Ads

भोजपुरांचल की मांग को लेकर आंदोलन हुआ तेज, चला हस्ताक्षर अभियान ..

पंचकोशी परिक्रमा के आख़िरी के दिन स्थानीय मॉडल थाना चौक पर भोजपुरी प्रदेश की स्थापना को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

- मॉडल थाना के समीप आयोजित हुआ हस्ताक्षर अभियान.
- मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता सह  भोजपुरांचल (भोजपुरी राज्य) स्थापना समिति के मुख्य संरक्षक टीएन चौबे एवं अभियान समिति के संयोजक डॉ.सत्येंद्र ओझा द्वारा पंचकोशी परिक्रमा के आख़िरी के दिन स्थानीय मॉडल थाना चौक पर भोजपुरी प्रदेश की स्थापना को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

इस अभियान में बिहार के शाहाबाद  प्रक्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर एवं बलिया जिले से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भोजपुरी भाषा की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान को जनसमर्थन मिला. मौके पर कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा ने कहा कि भोजपुरांचल को प्रदेश का दर्जा दिलाने के लिए यह अभियान चलाया गया है. वही, हस्ताक्षर अभियान के लिए जागरण रथ निकला जाएगा. जो बिहार के शाहाबाद के अलावा कई जिलों में पहुंचेगा. भोजपुरी प्रदेश की मांग लेकर  दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा कि 2019 के जनवरी के अंतिम सप्ताह तक दर्जा नहीं मिलेगा तो भोजपुरांचल प्रदेश के मंच की चिंगारी दिल्ली तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी. भोजपुरी प्रदेश की मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली के जंतर मंतर पर हजारों की संख्या  कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश संरक्षक धरना देंगे. इस मौके पर राहुल चौबे, राकेश तिवारी, विश्वेष पाण्डेय, प्रिंस दूबे, वकील सिंह यादव, राजनारायण दूबे, द्विवेदी दिनेश, बेंकटेश चौबे, आशीष तिवारी, आशुतोष तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
























No comments