सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक गंभीर ..
पुलिस द्वारा तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर हालत में घायल ओसियर अस्पताल में इलाजरत है. चिकित्सक डॉक्टर आर.के.गुप्ता ने बताया है कि मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है. उनके आने के बाद उक्त युवक को भी रेफर कर दिया जाएगा.
- बक्सर से अपने गांव जा रहे थे बाइक सवार तीन युवक.
- अज्ञात वाहन की टक्कर में दो की मौके पर हुई मौत.
बक्सर: एक तरफ जहां सरकार तथा जिला प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा संबंधित अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रहा है, वहीं अभी भी लोग सुरक्षा के उपायों को अनदेखा करते दिख रहे हैं. नतीजा लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं तथा उनमें हो रही मौतों के रूप में सामने आ रहा है. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी- बक्सर मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम तकरीबन 9:30 बजे तेज रफ्तार बाइक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अभी भी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है.
मामले में मिली जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के गंगापुर के सुरेश राम के 37 वर्षीय पुत्र ओसियर राम अपने दो मित्रों सुदर्शन राम के पुत्र गोरख राम (37 वर्ष) और कैमूर के चौबेपुर निवासी सुदामा राम के पुत्र दिनेश राम (35 वर्ष) के साथ किसी शवदाह में शामिल होकर बक्सर से गांव की तरफ लौट रहे थे तभी इटाढ़ी ब्लॉक के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन में उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में तीनों सड़क पर जा गिरे, जिसमें ओसियर राम के साथ बाइक पर बैठे दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस द्वारा तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर हालत में घायल ओसियर अस्पताल में इलाजरत है. चिकित्सक डॉक्टर आर.के.गुप्ता ने बताया है कि मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है. उनके आने के बाद उक्त युवक को भी रेफर कर दिया जाएगा. वहीं इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है.
Post a Comment