गंगा की रेत पर आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता यूपी-बिहार के धावकों ने दिखाया दमखम ..
कार्यक्रम में बिहार के दियारा तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के एक से बढ़कर एक धावकों ने गंगा किनारे रेत पर दौड़ प्रतियोगिता में अपना अपना दमखम दिखाया
- स्कूल ऑफ एजुकेशन नियाजीपुर के सौजन्य से आयोजित थी खेलकूद एवं दौड़ प्रतियोगिता.
- ग्रामीणों ने बताया खेल मैदान के अभाव में दम तोड़ रही हैं प्रतिभाएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर पंचायत अभिलाख के डेरा स्कूल आफ एजुकेशन नियाजीपुर के सौजन्य से रविवार को गंगा तट के किनारे रेत पर खेलकूद एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र यादव तथा संचालन ब्रदर कुमार ने की . उत्तर प्रदेश बनाम बिहार के बीच शानदार खेलकूद एवं दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में बिहार के दियारा तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के एक से बढ़कर एक धावकों ने गंगा किनारे रेत पर दौड़ प्रतियोगिता में अपना अपना दमखम दिखाया. गंगा के तीर पर उत्तर प्रदेश बनाम बिहार के बीच खेलकूद एवं दौड़ प्रतियोगिता में धावकों ने खूब वाहवाही तथा तालियाँ बटोरी.
इलाके के ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है की इलाके में खेल कूद का मैदान ना होने के कारण कोई भी कार्यक्रम गंगा किनारे रेत पर ही आयोजन करना मजबूरी बन गया है. यही नहीं खेल मैदान नहीं होने के कारण प्रतिभाएं भी दम तोड़ रही हैं. 16 सौ मीटर की दो राउंड की दौड़ में प्रथम दशरथ यादव, लाल सिंह के डेरा. द्वितीय दिनेश यादव, रघुवंश पाठक के डेरा. तृतीय विक्की यादव, अभिलाष डेरा, 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पिंटू यादव, द्वितीय रिंकू पाल तथा तृतीय स्थान पर उज्जवल यादव ने विजय प्राप्त कर दियारे की शान को बढ़ाया . कार्यक्रम में सुमंत पाठक, संतोष यादव, मनोज पाठक, मिथिलेश यादव, प्रियांशु पाठक के साथ साथ अन्य विद्यालय परिवार के सहयोगी मौजूद थे.
Post a Comment