Header Ads

डुमराँव में हथियारबंद अपराधियों ने की फायरिंग, मची भगदड़ ..

दुकानों में भगदड़ का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अपराधी भी निकल भागे. बताया जा रहा है कि तकरीबन दो माह पूर्व दुकानदार अरुण कुमार सिंह से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.


- डुमराँव गोला बाजार रोड की है घटना.
- सीसीटीवी के सहारे अपराधियों को पहचानने की कोशिश में है पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव थाना क्षेत्र के गोला बाजार रोड में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल कायम कर दिया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शाम तकरीबन 7:00 बजे दो की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने गोला बाजार के अरुण कुमार सिंह के गायत्री मॉल तथा पप्पू कुमार नामक कपड़ा व्यवसायी की दुकान दुर्गा वस्त्रालय के समीप ताबड़तोड़ 3 राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में किसी को गोली तो नहीं लगी. लेकिन दुकानों में भगदड़ का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अपराधी भी निकल भागे.

बताया जा रहा है कि तकरीबन दो माह पूर्व दुकानदार अरुण कुमार सिंह से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद दुकानदार ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसको देखते हुए दुकानदार को सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई गई थी. हालांकि, पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोलीबारी करना अपराधियों के बढ़ते हुए मनोबल को प्रदर्शित कर रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके है. 

मामले में डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह ने बताया कि गोला बाजार रोड में चाय की दुकान के समीप गोली चलने की बात सामने आ रही है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं आसपास के थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है तथा शहर से बाहर निकलने वाले हर रास्ते पर सघन जांच की जा रही है. पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को  गिरफ्तार कर लेगी.











No comments