Header Ads

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीएमपी के जवानों ने शराब मुक्ति का दिया संदेश ..

नाटक के माध्यम से  उपस्थित ग्रामीणों  से कहा कि शराबबंदी नियम कानून धरातल पर  सफल बनाने में महिलाओं का काफी सहयोग रहा है. 

- नशा मुक्ति को लेकर चला अभियान
- सैकड़ों लोगों की भीड़ को जवानों ने दिया संदेश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार कचहरी मैदान के मंच पर बिहार सैन्य पुलिस के जवानों ने नशा मुक्ति को ले नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया. कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकार श्वेता कुमारी ने देश भक्ति गीतों की धुन, "ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो आंसू जो शहीद हुए हैं उनकी  जरा याद करो कुर्बानी' से कार्यक्रम की शुरुआत की गई . पदाधिकारी योगेंद्र नाथ पांडेय, दीना पासवान, निर्देशक नंद जी चौधरी की अध्यक्षता में  नुक्कड़ नाटक व जन जागरण चलाकर लोगों को शराब से मुक्ति दिलाने व शराब से होने वाली तरह तरह  की जानलेवा बीमारियों को बुलावा देने की बात कही .


उपस्थित सैकड़ों की भीड़ में कलाकारों ने लोगों से नशा न करने की अपील की तथा उपस्थित नुक्कड़ नाटक के पात्रों ने नाटक के माध्यम से  उपस्थित ग्रामीणों  से कहा कि शराबबंदी नियम कानून धरातल पर  सफल बनाने में महिलाओं का काफी सहयोग रहा है. कार्यक्रम में बिहार सैन्य पुलिस डुमरांव के जवान एंव नुक्कड़ नाटक के पात्र, परशुराम राय, हरिश्चंद्र राम, इमामुद्दीन, संजीव पाल, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार ,उदय सिंह,  मिथिलेश कुमार, अनिता कुमारी, मीनू कुमारी, अभिषेक कुमार. अमरकांत कुमार,  जितेंद्र सिंह , जितेंद्र कुमार के साथ-साथ सिमरी थाना पुलिस जवान भी मौजूद थे.
























No comments