Header Ads

बड़ा घोटाला: पाँच दिन के लिए मैरेज हॉल को बनाया मेडिकल ट्रेनिंग संस्थान, फिर ..

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा कभी भी उक्त एएनएम कॉलेज में किसी भी महिला विद्यार्थी को पढ़ते हुए नहीं देखा गया है. वहीं छात्रावास का भी केवल बोर्ड लगाया गया है

- भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से की जाँच की माँग.

- प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के भी मिल रहे संकेत.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मेडिकल ट्रेनिंग संस्थान को मान्यता दिलाने के लिए गलत ढंग से केवल 5 दिनों के लिए मकान किराए पर लेकर मान्यता संबंधी जांच को पूरा करा लिए जाने एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के भी संकेत मिल रहे हैं. मामले को लेकर जिला अधिकारी से जांच का अनुरोध किया गया है.

इस संदर्भ में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील राय द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया है कि जासो रोड स्थित जीएनएम कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए अनियमित रूप से जांच कराते हुए जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई है.

सुशील राय ने बताया है कि 8 दिसंबर को उक्त संस्थान की जांच बिहार सरकार द्वारा बनाई गई एक कमेटी द्वारा की गई. उक्त कमिटी में जिला प्रशासन बक्सर के प्रतिनिधि के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता भी शामिल थे. जाँच के दौरान अगर संस्थान के वास्तविक भवन को दिखाया जाता तो मान्यता संबंधी अड़चने सामने आती. इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा तथ्यों को छिपाते हुए एक मैरिज हॉल के भवन को 5 दिनों के लिए किराए पर लेकर उस पर अपना बोर्ड लगा कर जांच करा लिया गया. सुशील राय ने बताया कि सासाराम के धर्मशीला महिला प्रशिक्षण संस्थान नामक एनजीओ द्वारा संचालित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एक बड़ी राशि लेकर नामांकन करते हुए बड़ा घोटाला किया जाता है. यह संस्थान जासो रोड में अवस्थित है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा कभी भी उक्त एएनएम कॉलेज में किसी भी महिला विद्यार्थी को पढ़ते हुए नहीं देखा गया है. वहीं छात्रावास का भी केवल बोर्ड लगाया गया है. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त मामले की जांच कराते हुए संस्थान के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि सरकार की बदनामी ना हो.











No comments