राम मंदिर के निर्माण को लेकर एकजुट हुए राम भक्त ..
श्री राम मंदिर के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु राम भक्तों द्वारा अपने सांसद को जगाने एवं न्यायपालिका द्वारा इस विषय पर की जा रही अनावश्यक देरी को लक्षित करते हुए वक्ताओं द्वारा अपना अपना विचार रखा गया
- धर्म सभा का हुआ आयोजन, मौजूद रहे रामभक्त
- कहा अनावश्यक देरी को दूर करते हुए यथा स्थान पर हो मंदिर का निर्माण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में शीघ्र भव्य मंदिर का निर्माण करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले स्थानीय किला मैदान में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर से पहुंचे हुए राम भक्त रामलीला मंच पर एकत्रित हुए. धर्म सभा का आरंभ भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. सभा की अध्यक्षता राम जानकी मठ नया बाजार के महंत राजा राम शरण दास के द्वारा की गई वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन धर्म सभा के संयोजक एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कन्हैया पाठक के द्वारा किया गया.
धर्म सभा में मुख्य रूप से अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु राम भक्तों द्वारा अपने सांसद को जगाने एवं न्यायपालिका द्वारा इस विषय पर की जा रही अनावश्यक देरी को लक्षित करते हुए वक्ताओं द्वारा अपना अपना विचार रखा गया. इस अवसर पर विभिन्न मठों एवं पीठों के पीठाधीश्वर यथा गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज, सुदर्शनाचार्य जी महाराज, रामाकांत स्वामी जी महाराज, देवानंद सरस्वती जी महाराज के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाहक मोहन कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक राणा प्रताप, धर्म प्रचारक, प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, सह प्रांत कार्यवाहक राजेंद्र कुमार, जिला संघ चालक राम कोकिल राय, पंडित छवि नाथ त्रिपाठी, राम अवतार पांडेय, शिवजी राय समेत कई लोग उपस्थित रहे. सभा को जिले के सभी राम भक्तों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सफल बनाने का कार्य किया गया. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि राम मंदिर के निर्माण में हो रही अनावश्यक देरी को दूर करते हुए यथा स्थान पर राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए.
Post a Comment