पुरानी कंपनी के साथ करार होने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर हुए उग्र, सीएस को सौंपा मांगपत्र ..
आउट सोर्स कंपनी द्वारा वेतन कटौती करने के मामले को लेकर डाटा आपरेटरों में लोक शिकायत निवारण के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था.
- आउट सोर्स के तहत कार्यरत है डाटा एंट्री ऑपरेटर
- मौजूद थे कई डाटा एंट्री ऑपरेटर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटरों ने सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा है. डाटा ऑपरेटरों से मिली जानकारी के मुताबिक डाटा ऑपरेटर आउट सोर्स के तहत विभाग में कार्यरत हैं. आउट सोर्स कंपनी द्वारा वेतन कटौती करने के मामले को लेकर डाटा आपरेटरों में लोक शिकायत निवारण के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा ऑपरेटरों को तय मानदेय का भुगतान कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया था. सिविल सर्जन के माध्यम से कई बार आउट स्टोर्स कंपनियों को मानदेय भुगतान का साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. कंपनी द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर डाटा ऑपरेटर का वेतन भुगतान डीएचएस के माध्यम से किया जा रहा था. गुरुवार को वर्तमान सिविल सर्जन द्वारा द्वारा उसी कंपनी से करार करने की सूचना मिलते ही डाटा ऑपरेटर उग्र हो गए. ऑपरेटरों ने कंपनी के खिलाफ सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा. मौके पर शशिकांत शर्मा, संजय शर्मा, नागेंद्र पाठक, गोपाल कुमार, नीतू कुमारी, अरविंद कुमार, अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, रितेश, नितिन कुमार राय, ज्ञानदीप गोस्वामी, रिंकू कुमारी, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, ओंकार नाथ पांडेय, गोविंद कुमार समेत कई डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद थे.
Post a Comment