Header Ads

वाहन लूट व चोरी गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार, पाँच ऑटो व एक बाइक भी बरामद ..

टीम के सदस्य जैसे ही ऑटो को लेकर चुरामनपुर के आस-पास सुनसान इलाके में पहुंचते थे. टीम के सदस्य मिलजुलकर ऑटो लूट लिया करते थे. लूट के बाद ये लोग वाहन को इटाढ़ी रोड स्थित फिरोज नामक मैकेनिक के पास. ऑटो को ले जाते थे

- डीएसपी के नेतृत्व में औद्योगिक थाना पुलिस की टीम ने दिया कारवाई को अंजाम.

- पूर्व का भी रहा है आपराधिक इतिहास, योजनाबद्ध तरीके से देते थे घटना को अंजाम.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस में बाइक तथा वाहन लूट गिरोह के 1 दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. साथ ही साथ पुलिस ने लूटी गई ऑटो, चोरी गए मोबाइल तथा मोटरसाइकिल एवं ऑटो के इंजन को बरामद करने में भी सफलता पाई है. 


मामले में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि लूट तथा चोरी गए विभिन्न वाहनों मे शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. इसी बीच सूचना मिली कि मुफसिल थाना अंतर्गत नदाँव गांव में अपराधी चोरी एवं लूटे गए वाहन के साथ है. इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के सदस्य में औद्योगिक थानाध्यक्ष के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार पुलिस अवर निरीक्षक भगवान पांडेय, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद सिंह एवं अन्य सशस्त्र बल स्थान पर पहुंचे. जहां से एक अभियुक्त को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर विभिन्न घटनाओं में शामिल 12 अपराधियों को अलग-अलग स्थान से पकड़ा गया.

पकड़े गए अभियुक्तों में बरुना का रहने वाले चतुरसेन साव का पुत्र अमित कुमार साव, कथकौली के निवासी परशुराम साव का पुत्र चंदन गुप्ता, शिवपुरी के प्रदीप पांडेय का पुत्र रोहित पांडेय उर्फ किशन, कोइरपुरवा के शौकत अली का पुत्र फिरोज अंसारी, कथकौली के रमजान राईन का पुत्र बाबूजान राईन, निरंजनपुर के ज्योति प्रकाश यादव का पुत्र जितेंद्र यादव, बुधनपुरवा के कुँवर यादव का पुत्र गोविंद यादव, अर्जुनपुर के नारायण राम का पुत्र किनु राम, बुधनपुरवा के कार्तिक गोंड़ का पुत्र बबलू गोंड़, राजपुर थाना के कोचाढ़ी का रहने वाले बबन सिंह चौहान का पुत्र राजेश सिंह चौहान, पांडेय पट्टी के रहने वाले अमरनाथ दूबे का पुत्र रोहित दूबे, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ख़ातिबा गाँव के अभय नारायण गोंड़ का पुत्र गंगा सागर गोंड़ शामिल है. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर के पुराने आपराधिक इतिहास भी रहे हैं बताया जा रहा है कि कुछ तो हाल में ही बाइक चोरी के आरोप में जमानत पर छूटे हैं. छूटने के साथ ही उन्होंने पुनः चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरु कर दिया था. 

योजनाबद्ध तरीके से देते थे चोरी की पूरी को कारवाई को अंजाम:

बताया जा रहा है कि ये सभी योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे तथा शातिराना ढंग से वाहनों को खपा भी देते थे. पहले गिरोह के सदस्य मॉडल थाना चौक के समीप से ऑटो को किराए पर लेते थे. उनकी एक टीम चुरामनपुर के समीप सुनसान इलाके में पूर्व से ही खड़ी रहती थी. टीम के सदस्य जैसे ही ऑटो को लेकर चुरामनपुर के आस-पास सुनसान इलाके में पहुंचते थे. टीम के सदस्य मिलजुलकर ऑटो लूट लिया करते थे. लूट के बाद ये लोग वाहन को इटाढ़ी रोड स्थित फिरोज नामक मैकेनिक के पास ऑटो को ले जाते थे, जहाँ वह ऑटो के पार्ट्स को अलग अलग कर देता था. जिसके बाद वह इन्हें धीरे-धीरे करके बेच देता था. चोरी की बाइकों को भी ऐसे ही खपाया जाता था.

बहरहाल, जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच एक साथ इतने चोरों का पकड़े जाना लोगों के लिए राहत भरी खबर है.













No comments