Header Ads

स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में चरमराई है स्वास्थ्य व्यवस्था, परिवहन मंत्री के जिले में पकड़े जा रहे दलाल- राकांपा

कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान और युवा विरोधी है. एक तरफ किसान आत्महत्या के लिए विवश है तो युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. चार वर्षों के बाद भी कोई रोजगार नहीं मिला बल्कि यह सिर्फ घोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है


- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बैठक में गिनाई सरकार की विफलता.

- कहा- किसान, व्यवसाई तथा आमजन परेशान.




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जिला अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र ओझा की अध्यक्षता में की गई. बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय सोहनीपट्टी में किया गया था. इस बैठक में मुख्य अतिथि विनोधर ओझा, विशिष्ट अतिथि विशेश्वर पांडेय एवं उदय शंकर ओझा उपस्थित रहे. 

मौके पर बोलते हुए विनोधर ओझा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान और युवा विरोधी है. एक तरफ किसान आत्महत्या के लिए विवश है तो युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. चार वर्षों के बाद भी कोई रोजगार नहीं मिला बल्कि यह सिर्फ घोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है. विश्वेश्वर पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक जो भी निर्णय लिया जनहित में बेहतर साबित नहीं हुआ है. मेक इन इंडिया, नोट बंदी, आदर्श ग्राम योजना सब के सब लोगों की परेशानी का सबब बने. 

वहीं उदयशंकर ओझा ने कहा कि बिहार में जो शराब पकड़ी जा रही. इसका मतलब साफ़क़ है कि सरकार शराब बंदी मे पूर्णत: विफल है. शिवनंदन ठाकुर ने कहा कि सरकार खाद बीज की कालाबाजारी कर रही है. उपाध्यक्ष अजय गुप्ता जी ने कहा कि नोटबंदी से व्यवसायी त्रस्त थे इसी बीच जीएसटी ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है. जिला सचिव राकेश पांडेय ने कहा कि धान क्रय केंद्र आज तक 4 वर्षों में सही समय पर नहीं खुला है.
जिला अध्यक्ष डॉ.सुभाष चंद्र ओझा ने कहा कि जिला में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के रहते अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है. कोई भी जांच की व्यवस्था नहीं है. परिवहन मंत्री के जिला में दलाल पकड़े जा रहे हैं. जिला में खाद की किल्लत है. उपस्थित लोगों में सचिव राकेश पांडेय, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, नंदन ठाकुर, राकेश पांडेय, अजय गुप्ता, नंदन ठाकुर, पंकज तिवारी, रंजीत राय, चिंटू गुप्ता, विक्की, हीरालाल राय, सुरेश सिंह, टुन्नु पांडेय, वीरेंद्र कुमार, सन्नी ओझा, अशोक पांडेय, गोखुला तिवारी आदि उपस्थित रहें.













No comments