Header Ads

बड़ी खबर: पहले बेटे को मारा, पिता पर बरसाई गोलियां, अब चाचा को बनाया निशाना, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती ..

चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी को गाल पर तथा गर्दन के पास दो गोलियां लगी हैं. वहीं उनकी की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है.

- गांव के मुखिया के इशारे पर हमला किए जाने का लग रहा है आरोप.
- पूर्व में भी गोलीबारी का शिकार हो हो चुका है परिवार का एक सदस्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस चाहे लाख दावे कर ले लेकिन बक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर है. लगातार हो रही घटनााएं इस बात का पुख्ता प्रमाण है. ताजा मामले में बाइक सवार अपराधियों ने चिलहरी गांव के विनोद सिंह (45 वर्ष) को गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है.


घटना शाम 5:30 बजे की है  जब  विनोद  प्रतापसागर से लौट रहे थे इसी बीच चिलहरी स्कूल के समीप पहले से घातलगाए अपराधियों ने गोली मार दी और भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में जख्मी अवस्था में विनोद सिंह को उठाकर बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी को गाल पर तथा गर्दन के पास दो गोलियां लगी हैं. वहीं उनकी की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है. जख्मी के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक घटना गांव के मुखिया के इशारे पर की गई है. उन्होंने बताया कि


बताया जा रहा है कि 4 बीघा जमीन के विवाद में 30 अगस्त 2016 को हुई फुटबॉलर स्वर्गीय मृत्युंजय राय हत्याकांड में मुखिया पति समेत सभी आरोपियों को सजा हुई थी. पिछले 19 जनवरी 2018 को सजा हो गई थी, जिसके कारण मुखिया एवं उनके सहयोगी खार खाए हुए थे, जिसके परिणाम स्वरुप उनके इशारे पर 14 फरवरी को ही मृत्युंजय के पिता तेज नारायण राय (50 वर्ष) को गोली मार दी गयी थी. गोली उनके पेट में लगी थी बाद में पटना में चले लंबे इलाज के बाद वह गांव लौटे थे. 

अभी उस मामले में पुलिस को कुछ विशेष सफलता तो मिली नहीं इसी बीच अपराधियों ने मौका पाकर मंगलवार की शाम को फुटबॉलर मृत्युंजय के चाचा तथा मामले में पैरवीकार विनोद सिंह को भी गोली मार दी.

मामले में अस्पताल में पहुंची पुलिस को देखते ही परिजन भड़क गए तथा उन्हें वापस चले जाने को कहने लगे. परिजनों का कहना है कि पुलिस को बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस इस मामले में कोई विशेष पहल नहीं कर रही है, जिसके चलते अपराधी छुट्टा घूम रहे हैं. उन्होंने मामले में एसपी को बुलाने की भी मांग की है.













No comments