Header Ads

गुटखा खा रहे शिक्षक को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार छात्र को अपनी कलम देकर किया पुरस्कृत ..

डीएम ने एमडीएम, साफ-सफाई तथा योजना की जानकारी ली. इससे पहले डीएम ने बगल में स्थित हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया. वहां भी उन्होंने कई छात्रों से सवाल पूछे

- निमेज मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे जिलाधिकारी

- शिक्षक के रूप में नजर आए जिलाधिकारी लगा दी बच्चों की क्लास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने स्कूल में बकायदा छात्रों की क्लास लेने लगे. उन्होंने गणित का सवाल पूछा और हल करने पर उन्होंने छात्र को अपना कलम पुरस्कार के रूप में दिया. हुआ यूं कि डीएम बुधवार को निमेज मध्य विद्यालय में अचानक पहुंचकर शिक्षकों की हाजिरी ली. एक शिक्षक को गुटखा खाते देख उन्होंने फटकार भी लगाई.

इसके बाद सातवीं कक्षा में छात्रों को पढ़ाने लगे. उन्होंने छात्रों को गणित में सरल समीकरण बनाने का एक सवाल दिया. बहुत से छात्र सवाल नहीं बना पाए. एक छात्र ने सवाल हल कर उन्हें दिखाया. जिस पर खुश होकर डीएम ने छात्र को अपनी कलम देकर पुरस्कृत किया. वहीं, छठवीं की कक्षा में अनुमंडल अधिकारी जब क्लास में इतिहास का प्रश्न पूछे तो एक भी छात्र उत्तर नहीं बता पाए. उन्होंने शिक्षकों को बेहतर ढंग से पढ़ाने का निर्देश भी दिया. डीएम ने एमडीएम, साफ-सफाई तथा योजना की जानकारी ली. इससे पहले डीएम ने बगल में स्थित हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया. वहां भी उन्होंने कई छात्रों से सवाल पूछे. लेकिन, उत्तर निराशाजनक ही रहे. कुछ शिक्षकों के फरार होने की भी सूचना मिली है. वहां से डीएम का काफिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमेज पहुंचा. जहां उन्होंने शिक्षकों की हाजिरी ली तथा छात्रों को मिलनेवाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने रसोईघर में व्याप्त गंदगी देखकर साफ-सफाई रखने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम खिलाने का निर्देश दिया.

साभार: दैनिक जागरण













No comments