Header Ads

आधी आबादी तय करेगी चुनावों की दिशा, युवाओं में भी खासा उत्साह ..

इस बार नई मतदाता सूची में 35 हज़ार 777 नए नाम जोड़े गए. आश्चर्यजनक तौर पर इस बार आधी आबादी में सूची में नाम दर्ज करवाने में रुचि दिखाई है. उन्होंने बताया कि कुल 20 हज़ार 161 महिलाओं ने इस बात मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है

- नई मतदाता सूची में महिला तथा युवाओं की है बड़ी संख्या.

- जिलाधिकारी ने कहा, टीम वर्क का है नतीज़ा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विभिन्न त्रुटियों को सुधार करने तथा दोहरी प्रविष्टियों को हटाने के पश्चात आगामी 18 जनवरी को नई मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. हालांकि, पूर्व में सूची के प्रकाशन की तिथि 4 जनवरी निर्धारित की गई थी लेकिन, बाद में इसे बढ़ाकर आगे कर दिया गया.

सूची में 20 हज़ार से अधिक है महिलाओं की संख्या, 13 हजार के करीब जुड़े हैं युवा:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय के मुताबिक इस बार नई मतदाता सूची में 35 हज़ार 777 नए नाम जोड़े गए. आश्चर्यजनक तौर पर इस बार आधी आबादी में सूची में नाम दर्ज करवाने में रुचि दिखाई है. उन्होंने बताया कि कुल 20 हज़ार 161 महिलाओं ने इस बात मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं 18 से 19 वर्ष के युवाओं ने भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में विषय रुचि दिखाई है. कुल 12 हज़ार 813 युवा मतदाता नई सूची में शामिल हैं.

बेहतर टीम वर्क का है नतीजा: जिलाधिकारी:

जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरुकता को विशेष प्रयास किए गए. उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ के अतिरिक्त हर रविवार विभिन्न बूथों पर कैंप लगाए गए. दो के बदले 6 कैंपों का आयोजन किया गया. यही नहीं विभिन्न कोचिंग संस्थानों तथा घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की पहल की गई. उन्होंने कहा कि टीम वर्क ने बेहतर परिणाम दिखाया. जिसका नतीजा आपके सामने है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी 8 बूथ ऐसे हैं जहां मतदाता सूची में एक भी नाम दर्ज नहीं हो सके हैं. आगे के दिनों में कारणों की समीक्षा करते हुए इन बूथों से भी नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाएगा.















No comments