आकांक्षा ट्रस्ट शांति नगर में खोलेगा निशुल्क शिक्षा दान केंद्र ..
उन्होंने कहा कि आकांक्षा ट्रस्ट के सदस्य हमेशा से जरूरतमंदों की सेवा को अग्रसर रहते हैं तथा इसी प्रेरणा के तहत आकांक्षा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा नया बस स्टैंड के समीप शांति नगर बस्ती में फ्री शिक्षा सेंटर खोला जाएगा
- जन्म दिवस के अवसर पर संस्था के सचिव इंजीनियर रवि प्रकाश ने की घोषणा.
- बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए किया जागरूक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर बस स्टैंड के समीप स्थित शांति नगर बस्ती में गरीब परिवारों के बीच कपड़ा, कॉपी, कलम, बिस्किट के पैकेट का वितरण आकांक्षा ट्रस्ट के सदस्यों के साथ किया. साथ ही साथ दलित परिवारों के बच्चों को पढ़ने जाने के लिए प्रेरित किया.
मौके पर ई. रवि प्रकाश ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इन्हें उचित शिक्षा देना हम सबका दायित्व है.उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आकांक्षा ट्रस्ट के सदस्य हमेशा से जरूरतमंदों की सेवा को अग्रसर रहते हैं तथा इसी प्रेरणा के तहत आकांक्षा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा नया बस स्टैंड के समीप शांति नगर बस्ती में फ्री शिक्षा सेंटर खोला जाएगा.
मौके पर वेदव्यास, निकेश, चंदन, मुन्ना ठाकुर, जयशंकर मिश्रा, राजू कुमार, अनिल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
Post a Comment