नए साल में फर्जीवाड़े के विरुद्ध चलेगा बड़ा अभियान सेटेलाइट से स्थल जांच के बाद होगी रजिस्ट्री ..
जिस तरीके से बैंकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन द्वारा ई-स्टांपिंग काउंटर निबंधन कार्यालय में लगाए गए हैं. ठीक उसी प्रकार निजी कंपनी के हाथों में निबंधन पूर्व जमीन के सर्वे का कार्य सौंपा जाएगा
- स्टॉक होल्डिंग की तरह नई कंपनी करेगी स्थल के सत्यापन का कार्य.
- स्थल की वास्तविक तस्वीर खींचकर करेंगे वेबसाइट पर अपलोड.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जाति, आय, दाखिल-खारिज आदि प्रमाण पत्रों के साथ साथ निबंधन के कार्य को भी पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है. जिसके तहत नए साल में जमीन के निबंधन से पूर्व ऑनलाइन सेटेलाइट बेस्ट सर्वे किए जाने की प्रक्रिया बक्सर में भी शुरू की जा रही है.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दिशा-निर्देश के मुताबिक इस प्रक्रिया में निबंधन के पूर्व स्थल की जांच सेटेलाइट तथा जमीन पर पहुंचकर की जाएगी. तत्पश्चात जमीन का निबंधन किया जाएगा. इससे ना सिर्फ जमीन की वास्तविक स्थिति तथा उस पर हुए निर्माण के बारे में पता चल सकेगा बल्कि जमीन के वास्तविक मूल्य की जानकारी होने से राजस्व चोरी पर भी लगाम लगेगी.
फर्जी रजिस्ट्री पर लगेगी रोक:
पुराने नक्शे के मुताबिक रजिस्ट्री कराने पर जमीन की वास्तविक स्थिति का पता लगाना मुश्किल होता है. जिसके कारण एक ही जमीन की कई बार रजिस्ट्री होने की बात भी सामने आती है. यही नहीं यह भी देखा जाता है कि निबंधन कराई जा रही जमीन को कृषि योग्य जमीन दिखाकर निबंधन शुल्क के रूप में दी जाने वाली राजस्व की चोरी भी की जाती है. ऐसे में सेटलाइट से स्थल जांच होने पर इस तरह की गड़बड़ी के होने की संभावना शून्य होगी.
स्टॉक होल्डिंग की तरह निजी कंपनी के हाथों में होगी जांच की कमान:
जिस तरीके से बैंकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन द्वारा ई-स्टांपिंग काउंटर निबंधन कार्यालय में लगाए गए हैं. ठीक उसी प्रकार निजी कंपनी के हाथों में निबंधन पूर्व जमीन के सर्वे का कार्य सौंपा जाएगा. इसमें सेटेलाइट से जमीन की वर्तमान स्थिति तथा उस पर हुए निर्माण वगैरह के बारे में जानकारी इकट्ठा तो की ही जाएगी साथ ही साथ कंपनी का एक प्रतिनिधि प्लॉट पर जाकर वास्तविक स्थिति की तस्वीर खींच कर भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
ऑनलाइन होंगी निबंधन की प्रक्रिया:
वेबसाइट से जमीन की वास्तविक स्थिति देखने के पश्चात जमीन के निबंधन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें निबंधन शुल्क के भुगतान से लेकर अन्य सभी कार्य ऑनलाइन ही किए जाएंगे। स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन के ई स्टांपिंग काउंटर पर निबंधन शुल्क के भुगतान के लिए डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है इस प्रकार पूरी प्रक्रिया शीघ्र, सरल तथा सुरक्षित होगी।
इस बाबत अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल ने बताता कि सेटेलाइट बेस्ड स्थल जांच से फर्जीवाड़े पर पूरी तरह लगाम लगेगी. संभव है कि इस वर्ष से सेटेलाइट बेस्ट स्थल जांच का कार्य प्रारंभ हो जाए.
Post a Comment