चैलेंज क्रिकेट मैच में बिहार ने उत्तर प्रदेश को हराया ..
क्रिकेट मैच का आयोजन हर साल भोजपुरी गीत-संगीत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कमलबास कुँवर व्यास के द्वारा किया जाता है.
- डीके कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया था मैच.
- मैच को देखने के लिए बक्सर तथा आरा से पहुंचे थे कई जनप्रतिनिधि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के डुमरी गांव के डीके कालेज खेल मैदान में मंगलवार को चैलेंज क्रिकेट मैच शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. मैच में बिहार की टीम विजेता घोषित हुई. जिसने 8 विकेट से उत्तरप्रदेश की टीम को हराया, बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान बाली कुँवर थे जबकि उतरप्रदेश टीम कप्तान चंकी सिंह थे इस मैच को देखने में हज़ारों दर्शक जुटे हुए थे.
बता दें कि क्रिकेट मैच का आयोजन हर साल भोजपुरी गीत-संगीत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कमलबास कुँवर व्यास के द्वारा किया जाता है. इस दौरान अतिथियों का स्वागत करने में उपेंद्र कुँवर, बाली कुँवर, सुग्रीव कुँवर, आशुतोष कुँवर और समस्त ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.
इस मैच को हर वर्ष 1 जनवरी को ही खेला जाता है. अबकी बार इस मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ी उत्तरप्रदेश और बिहार से चुने गये थे. मैच को देखने के लिए बक्सर तथा आरा के कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे. जिसको देखते हुए भारी सुरक्षा इंतजाम भी किए गए थे.
Post a Comment