Header Ads

पुराने साल के समापन तथा नए साल के आगमन पर जश्न में डूबे रहे लोग, प्रतिबंध के बावजूद होता रहा नौका विहार ..

पुराने वर्ष के समापन तथा नए वर्ष के आगमन को लेकर एक ईव पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के नवोदित गायक गुड्डू पाठक के द्वारा बनाए गए धमाका इंटरटेनमेंट के बैनर तले देर रात तक नृत्य संगीत के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया गया. मौके पर नगर के तमाम लोग अपने परिजनों के साथ पारिवारिक माहौल में लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हुए मस्ती में सराबोर होते रहे

- ईव पार्टी का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ.

- अहले सुबह बुजुर्गों के आशीर्वाद के पश्चात, देव मंदिरों में लोगों ने टेका मत्था.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव वर्ष का शुभारंभ लोगों ने देव मंदिरों में मत्था टेककर किया. इसके पूर्व लोगों ने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया. साथ ही दिन भर सोशल साइट्स एवं टेलीफोन के माध्यम से लोगों ने एक दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया. नववर्ष के आगमन पर मंगलवार को नगर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. इस दौरान युवा व बुजुर्ग पीढ़ी द्वारा अपने परिजनों के साथ जमकर नूतन वर्ष के पहले दिन का आनंद लिया. ऐसा मानना है कि साल के पहले दिन अगर दिन अच्छा गुजरता है तो पूरा साल अच्छा गुजरेगा. इसलिए हर संभव खुशनुमा माहौल के बीच रहने का प्रयास किया जाता है.  इसके लिए शहर में सेंट्रल जेल समीप मौजूद विशाल रेतीला मैदान, सारीमपुर गंगा तट, आइटीआइ ग्राउंड तथा उत्तर प्रदेश के कोरंटाडीह तथा गहमर के मां कामाख्या धाम मंदिर के समीप बना पाए कथा माता मंगला भवानी के समीप स्थित पार्क स्थल पिकनिक स्पॉट के रुप में पूर्व से विख्यात हैं.

 वहीं, नगर के चिल्ड्रेन पार्क में भी बच्चों की कोलाहल पूरे दिन बनी हुई थी. यहां बता दें कि शहरवासी सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के उजियार स्थित माता मंगला भवानी का दर्शन और रेतीले मैदान को ज्यादा पसंद करते हैं.  क्योंकि, नगर व गांव के कोलाहल से दूर शांति में समय व्यतीत करने का अपना एक अलग ही आनंद मिलता है 

 लोगों का यह भी मानना था कि इस भावना से प्राचीन युगों की स्मृति ताजा होती है. जिसमें बगैर सुविधा के लोग अपनी दिनचर्या आरंभ करते थे. 

प्रतिबंध के बाद भी हुआ गंगा में नौका विहार:

दूसरी तरह प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने गंगा में भी जमकर नौका विहार किया. साथ ही छोटी छोटी नावों में खचाखच भर कर लोग गंगा पार उत्तर प्रदेश के रेतीले मैदानों पर भी जाकर पिकनिक मनाते देखे गए.  बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा 1 दिन पूर्व दिए गए प्रतिबंध का आदेश भी लोगों तक नहीं पहुंच सका था. जिसके कारण ऐसा नजारा देखने को मिला.

ईव पार्टी में लोगों ने जमकर लिया गीत-संगीत तथा स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद:

पुराने वर्ष के अंतिम दिन बक्सर में एक नई परंपरा की शुरुआत पिछले कुछ वर्षों से की जा रही है. नगर के प्रतिष्ठित होटलों में शुमार वैष्णवी क्लार्क इन में पुराने वर्ष के समापन तथा नए वर्ष के आगमन को लेकर एक ईव पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के नवोदित गायक गुड्डू पाठक के द्वारा बनाए गए धमाका इंटरटेनमेंट के बैनर तले देर रात तक नृत्य संगीत के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया गया. मौके पर नगर के तमाम लोग अपने परिजनों के साथ पारिवारिक माहौल में लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हुए मस्ती में सराबोर होते रहे. गीत संगीत के बीच लोग देर रात तक पूरे परिवार के साथ झूमते रहे. कार्यक्रम में लोगों के लिए विशेष उपहार की भी व्यवस्था कराई गई थी. होटल के निदेशक प्रदीप राय ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि पारिवारिक माहौल में लोगों को मनोरंजन का बेहतर अवसर प्रदान किया जा सके.













No comments