Header Ads

समारोह पूर्वक मनाया गया मतदाता दिवस, निकाली गई पदयात्रा ..

कला भवन में समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तत्पश्चात दो नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा मतदान करने से संबंधित जन जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक प्रस्तुति दी गई.


- हाथों में तख्तियां लिए बच्चों के चल रहे थे जिले के अधिकारी.
- कला भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रातः काल 11:00 बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदान करने से संबंधित जन जागरूकता वाले स्लोगन की तख्ती के साथ कला भवन तक पैदल मार्च किया.

पैदल मार्च की अगुवाई अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सतीश कुमार के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय कर रहे थे. कला भवन में समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तत्पश्चात दो नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा मतदान करने से संबंधित जन जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक प्रस्तुति दी गई. स्कूली छात्रों के द्वारा ईवीएम मशीन के बारे में रोचक ढंग से बताया गया. जिला के आईकन  राष्ट्रीय खिलाड़ी के द्वारा लोगों से मतदान में अवश्य रूप से भाग लेने का अनुरोध किया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान दिखाया गया. अंत में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने से संबंधित शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.











No comments