आरा-बक्सर सरकारी बस सेवा से लोगों को राहत ..
उन्होंने बताया की इस रूट में दुल्लहपुर चौक से बलिहार गाँव के मिशन मोड़ तक की सड़क बहुत जर्जर स्थिति में है. यदि यह सड़क बन जाये तो इस रूट में कहीं परेशानी नहीं है
- परिवहन मंत्री सन्तोष कुमार निराला ने दिया जिलावासियो को बड़ा तोहफा.
- शीघ्र ही नई बसें शुरू किए जाने का है प्रस्ताव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले कुछ दिनों से जिले में (BSRTC) यानी "बिहार राज्य पथ परिवहन निगम" की दो बसो को बक्सर से आरा के बीच दो रूटों से प्रशिक्षण के लिए चलाया जा रहा है.
आपको बता दे की गाड़ी संख्या BR 01PF 7627 की बस बक्सर से मंझरिया, बलिहार, सिमरी होकर भोजपुर की रास्ते आरा बस स्टैंड तक प्रतिदिन चल रही है, बक्सर टॉप न्यूज़ के टीम से बात करते समय बस चालक धर्मेंद्र कुमार(28 वर्षीय) एवं बस संवाहक भगवान पाण्डेय ने बताया की बस प्रतिदिन आरा बस स्टैंड से 7 बजे सुबह खुल जाती है और बक्सर ठीक 10 बजे पहुँच जाती है. ये बस दिन में दो बार आरा से बक्सर आती जाती है. जबकि, गाड़ी की समय सारणी 4 बार की है.
साथ ही बस संवाहक भगवान पांडेय बताते है की इस बस के माध्यम से सरकारी बस सेवा की प्रचार चल रहा है. इस रूट में अभी और 3 बसें आने वाली हैं जो की इस माह के अंत तक चलने लगेंगी. उन्होंने बताया की इस रूट में दुल्लहपुर चौक से बलिहार गाँव के मिशन मोड़ तक की सड़क बहुत जर्जर स्थिति में है. यदि यह सड़क बन जाये तो इस रूट में कहीं परेशानी नहीं है.
वही दूसरी तरफ जिले में बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र जनता में खुशी का माहौल कायम हो गया है.
- बक्सर से गुलशन सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment