Header Ads

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो की मौत एक गंभीर, प्रशासन ने सौंपा मुआवजा ..

जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार एवं आकस्मिक दुर्घटना के बाद मिलने वाली 4-4 लाख की राशि के साथ ही मृतकों के संबंधित पंचायत के मुखियों द्वारा भी तीन 3-3 हज़ार की राशि मृतक के परिजनों को दी गई है.

- नावानगर थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- भागने में सफल रहा अज्ञात वाहन चालक.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के मुकुंद डेरा हाई स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के पीलापुर गांव के रहने वाले प्रहलाद सिंह, पिता अंगद सिंह रामनाथ यादव तथा भदार गांव के रहने वाले हीरालाल यादव पिता- मंगरू यादव, बाइक पर सवार डुमराँव की तरफ जा रहे थे. इसी बीच वे विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात की चपेट में आ गए. जिससे कि प्रहलाद सिंह तथा  हीरालाल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रामनाथ यादव बुरी तरह वह घायल हो गए.

नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नावानगर तथा कोरानसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. तथा शव को सड़क के किनारे करते हुए वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार एवं आकस्मिक दुर्घटना के बाद मिलने वाली 4-4 लाख की राशि के साथ ही मृतकों के संबंधित पंचायत के मुखियों द्वारा भी तीन 3-3 हज़ार की राशि मृतक के परिजनों को दी गई है.
















No comments