Header Ads

नियोजन मेले में दिखा युवाओं का उत्साह, बोले मंत्री-न्याय के साथ विकास का है संकल्प

श्रम संसाधन विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार एक पोर्टल विकसित करने जा रही है, जिसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास एवं न्याय के साथ विकास.जिस को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा कि बिहार तथा भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता समेत विभिन्न योजनाओं को चलाकर समाज कल्याण में तत्पर है.

- ऑफलाइन भी किया गया निबंधन, कल भी पहुंचेंगे युवा.

- पहली बार पहुंचे युवाओं ने की आयोजन की सराहना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के आईटीआई मैदान में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्रम संसाधन विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, पटना से आए नियोजन के उपनिदेशक डालमियानगर से पहुंचे नियोजन के सहायक निदेशक तथा जिला योजना पदाधिकारी श्रम अधीक्षक सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी रेड क्रॉस के सचिव तथा भाजपा एवं लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा जनसामान्य उपस्थित रहे. मेला में कई शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने नौकरी के लिए अपना  आवेदन दिया.

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रम संसाधन विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार एक पोर्टल विकसित करने जा रही है, जिसके माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएग. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास एवं न्याय के साथ विकास. जिस को पूरा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार तथा भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता समेत विभिन्न योजनाओं को चलाकर समाज कल्याण में तत्पर है. उन्होंने उपस्थित लोगों से नशा मुक्ति के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.


जिला नियोजन ने बताया कि मेला में एसआईएस सिक्योरिटीज, सैम सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई बैंक, स्कॉर्पिक्स इंडिया, कल्याणी सोलर पांवर, नवभारत फर्टीलाइजर्स, वेरीटाज टेक्नोलॉजी, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, एक्सजेंट एक्वा, होप केयर सर्विस इंडिया, जयकिशन हार्टीकल्चर न्यू उत्कर्ष आरो हेल्थ केयर, समेत विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों को रोजगार मिला है. सभी कंपनियों के द्वारा मेला में स्टॉल लगाया गया था। साथ ही श्रम संसाधन विभाग द्वारा भी कैम्प लगाया गया था. उन्होंने बताया कि मेला में कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बाल-विवाह, दहेज प्रथा, जिला निबंधन परामर्श केंद्र, शराबबंदी, बालश्रम उन्मूलन के प्रचार-प्रसाद को लेकर स्टॉल लगाया गया था.


दूरदराज से पहुंचे युवा, नौकरी की चाहत को दिया आवेदन

नियोजन मेले में जिले के दूरदराज से आए युवाओं ने खासा रुचि दिखाई. सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलांव गाँव से पहुंचे युवा देवेंद्र सिंह ने बताया कि वे पहली बार मेला में आए हुए हैं. उन्होंने एसआईएस सिक्योरिटीज कंपनी में सुपरवाइजर के लिए आवेदन दिया है. नावानगर थाना क्षेत्र के रूपसागर के रहने वाले रूपेश कुमार ठाकुर ने बताया कि एक ही छत के नीचे रोजगार के बहुत सारे अवसर मिलना अपने आप में बड़ी बात है. वहीं नावानगर थाना क्षेत्र के ही बिचली भरौली के रहने वाले विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने मेले में लगे कैंप के द्वारा नियोजनालय में अपना निबंधन करा लिया है.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी

मेले के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के द्वारा लगाए गए कैंप में कुशल युवा प्रशिक्षण तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने-समझने के लिए भी युवाओं की अच्छी खासी भीड़ पहुंची थी. निबंधन एवं परामर्श केंद्र में सिंगल विंडो ऑपरेटर मोहम्मद अब्दुल्लाह जमील एवं प्रियंका गुप्ता इस कैंप का संचालन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा युवा कैंप में पहुंचे थे. जिनमें से 4 युवाओं ने सहायता भत्ता तथा 3 ने कुशल युवा योजना के लिए निबंधन कराया.

पीयून के सहारे रहा श्रम संसाधन विभाग का कैंप

श्रम संसाधन विभाग द्वारा दैनिक मजदूरों के निबंधन के लिए लगाए गए कैंप का संचालन विभाग के पीएम सुदामा राम द्वारा किया जा रहा था उन्हें बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा दैनिक मजदूरों का निबंधन किया जा रहा है जिसके लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित है उन्होंने बताया कि 25 से 30 आवेदन आज प्राप्त किए गए हैं हालांकि, वह यह बता पाने में असक्षम रहे की यह निबंधन क्यों कराया जा रहा है.

10 रुपये में बिका रेडीमेड बायोडाटा फॉर्म

नियोजन मेला के पहले दिन पहुंचे बहुतेरे युवाओं ने अपना बायोडाटा नहीं लिया था. नतीजतन मेले में बायोडाटा का खाली फॉर्म 10 रुपये में बिकने लगा. नियोजनालय के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसी फॉर्म बेचने वाले दुकानदार ने युवाओं की असुविधा को देखते हुए यह कार्य शुरू कर दिया.

ऑफलाइन भी किया गया निबंधन, आज भी पहुंचेंगे युवा

रोजगार पाने पहुंचे युवाओं का नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है जिसको देखते हुए नियोजनालय के द्वारा मेले में निबंधन के लिए एक अतिरिक्त काउंटर लगाया गया था, जहां ऑफलाइन आवेदन लेकर युवाओं का निबंधन किया गया. विभाग द्वारा बताया गया कि निबंधन कार्यालय में रोजगार के इच्छुक युवा नेशनल कैरियर सर्विस की वेबसाइट http://WWW.NCS.GOV.IN पर ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं. बताया गया कि दो दिवसीय रोजगार मेला बुधवार को भी चलता रहेगा.














No comments