Header Ads

केंद्रीय श्रमिक संघों के 20 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर, बंद रही एलआईसी तथा बैंक ..

श्रमिक पिंटू कमार ने बताया कि सरकार ने अगर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया और विधानसभा में रेगुलराईजेशन बिल पारित कर अनियमित कर्मचारियों को पक्का करने सहित चुनावी घोषणा पत्र में किये वादों पर अमल करना चाहिए

- सरकार की नीतियों के विरोध में 10 श्रमिक संघों के कर्मचारी 2 दिन की हड़ताल पर.

- इंश्योरेंस (भारतीय जीवन बीमा निगम),बैंकिंग, टेलीकॉम, ट्रांसपोर्ट समेत दूसरे कई सेक्टर की सेवाएं प्रभावित होंगी.


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: श्रमिक संघों के कर्मचारी मंगलवार से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल पर हैं. इनका आरोप है कि सरकार की नीतियां श्रमिक विरोधी हैं. श्रमिक संगठनों की 12 सूत्रीय मांगें हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत श्रमिक पिंटू कमार ने बताया कि सरकार ने अगर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया और विधानसभा में रेगुलराईजेशन बिल पारित कर अनियमित कर्मचारियों को पक्का करने सहित चुनावी घोषणा पत्र में किये वादों पर अमल करना चाहिए. वहीं ए आई आई ई ए के बक्सर बेस के सचिव रास बिहारी चौधरी तथा अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद  ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का बिगूल फूँका. उन्होंने साथी कर्मियों से देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.
भारतीय जीवन बीमा निगम बक्सर बेस के श्रेणी III व IV के कर्मियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस आयोजन में भाग लेने वाले कर्मियों में सगीर अंसारी, पिन्टू कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार, विशम्भर तिवारी, मृत्युंजय सिंह, प्रेमचंद राम, वकील सिंह, गौतम प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, रंजीत कुमार, शम्भू नाथ तिवारी, मुन्ना प्रसाद, कृष्णा कुमार उर्फ भोला, जितेन्द्र कुमार, गुरुप्रीत सिंह, रिन्कू कुमार, मधुरेन्द्र कुमार, कमली देवी शामिल थे.

दूसरी तरफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने भी हड़ताल में अपनी भागीदारी दी. हड़ताल में शामिल कर्मियों में राजबीर आनंद, श्री निवास राय विष्णु चंद्र वर्मा, दीपक, बबन काशीनाथ गोस्वामी, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार, राम कुमार तिवारी, पवन राकेश प्रमुख रहे. वहीं डाक कर्मी भी हड़ताल में शामिल रहे.
















No comments