Header Ads

अवैध बालू के कारोबारियों पर प्रशासन का डंडा, पकड़े गए दर्जनों ओवरलोडेड ट्रक ..

इन ट्रकों के सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़ा किए जाने की वजह से मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अखौरीपुर गोला के आगे सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान सरसों व गेहूं के खेतों में कई ट्रक चालक व खलासी छिप गए थे.

- कोचस स्टेट हाईवे पर चला प्रशासन का अभियान.
- खेतों में छिप गए थे चालक व खलासी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बालू के अवैध कारोबारियों पर एक बार फिर प्रशासन का डंडा चला है. कोचस स्टेट हाइवे पर मंगलवार को बालू लदे ओवर लोड ट्रकों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. सदर अनुमंडलाधिकारी के के उपाध्याय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए इस संयुक्त अभियान में खनन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह और एमवीआई विनोद कुमार भी  शामिल थे. दोपहर एक बजे के आसपास चलाए गए छापेमारी अभियान से इस रास्ते से होकर यूपी की तरफ जाने वाले बालू लदे ओवर लोड ट्रक चालकों में हड़कम्प मच गया. यह अभियान शाम तक चलता रहा. जिसमें तकरीबन 50 ट्रक पकड़े गए.

खेतों में छिप गए थे चालक एवं खलासी:

छापेमारी की खबर मिलते ही कई ट्रक चालक व खलासी रास्ते में जहां-तहां बालू लदे ओवर लोडेड ट्रकों को खड़ा कर अधिकारियों से बचने के लिए भाग खड़े हुए. ट्रकों के सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़ा किए जाने की वजह से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला के आगे सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान सरसों व गेहूं के खेतों में कई ट्रक चालक व खलासी छिप गए थे. इन्हें पकड़ने में एसडीओ को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस के जवानों ने इन्हें खेतों में दौड़ा कर पकड़ा. इसके बाद रास्ते से ट्रकों को हटाकर जाम से मुक्त कराया गया.

बेचनपुरवा गांव में जा कर पकड़े ट्रक

मंगलवार को अचानक की गई इस छापेमारी अभियान की खबर मिलते ही कई बालू लदे ट्रकों को चालकों ने मुख्य मार्ग से हटाकर बेचनपुरवा गांव में जहां-तहां छिपा दिया था. एसडीओ सहित बीडीओ व अन्य अधिकारियों ने वहां भी जाकर ट्रकों की जांच कर पकड़ लिया. इस दौरान कुछ ट्रक चालकों ने ट्रक के नम्बर पर ग्रीस लगाकर उसे मिटा दिया था. गांव में अधिकारियों की टोली को देखते ही हड़कंप मच गया. लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर अधिकारी क्या करने गांव में आए है. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से पूछ-पूछ कर ट्रकों को पकड़ा. हालांकि, वाहन चालक एवं उनके मालिक अधिकारियों की पकड़ में नहीं आए.













No comments