Header Ads

वीडियो: पप्पू यादव ने सरकार पर साधा निशाना, तेजस्वी पर भी तंज - "ट्वीटर पर नहीं कहीं और हैं लालू यादव के वोटर्स" ..

उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या अपहरण बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ गई है लेकिन सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है. उन्होंने कहा कि शशिकला मामले समेत सूबे में हुई अन्य मामलों को लेकर वह कोर्ट में पीएआईएल दायर करेंगे. 

देखें वीडियो: 
- बोले मधेपुरा सांसद, विभिन्न मामलों को लेकर दर्ज कराएंगे पीएआईएल.
- कहा, माफियाओं के चंगुल में है शाहाबाद, आयातित जोते हैं प्रत्याशी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रामगढ़ में अनुसूचित जाति के युवती के साथ कथित बलात्कार तथा हत्या की घटना के पश्चात रामगढ़ राजनीतिक दलों के नेताओं की गतिविधियां बढ़ गई हैं. पिछले दिनों जहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रामगढ़ पहुंचे थे, वहीं मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने मृत युवती के परिवार वालों से मुलाकात की तथा घटना के संदर्भ में उनसे जानकारी प्राप्त की. इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या अपहरण बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ गई है लेकिन सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है. उन्होंने कहा कि शशिकला मामले समेत सूबे में हुई अन्य मामलों को लेकर वह कोर्ट में पीएआईएल दायर करेंगे. 

सरकार पर साधा निशाना, कहा-इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ा क्राइम का ग्राफ:

इसके पूर्व अतिथि गृह में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सूबे में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. सात निश्चय योजना लूट निश्चय योजना बन चुकी है. वहीं बजट ज्यादा होने के बावजूद भी ना तो यहां शिक्षा है और ना ही किसानों की हालत ठीक है. अब तक धान क्रय केंद्र अभी तक नहीं खोले गए. बाढ़ से पीड़ित लोगों की स्थिति भी जस की तस है. उन्होंने कहा कि देश भर में साल भर में 1 लाख 64 हजार बलात्कार के मामले आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बिहार में ही हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में पदाधिकारी हिटलर हो गए हैं, जिसको मन में आए उसे उठाकर जेल में डाल दो. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल लेवल पर क्राइम का ग्राफ सबसे ऊपर है. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि आज माफिया हो गए हैं. हाजीपुर में 15 दिन में 21 हत्याएं हुई है.

माफियाओं के चंगुल में है शाहाबाद

उन्होंने कहा कि शाहाबाद को सदैव आयातित उम्मीदवार मिले हैं. यह तो पूरी तरह से चारागाह बन गया है. यहां काम के आधार पर नहीं बल्कि जाति आधार पर टिकट मिलता है. अच्छे लोगों को टिकट यहां नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं जिसको लेकर सेटिंग शुरु जो गयी है. टिकट फिर से बेचे जाएंगे.

कहा- मूर्तियों के नाम पर बहाया जा रहा पैसा, बाबाओं को बताया चरित्रहीन:

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 5 हज़ार करोड़ रुपए की मूर्ति लगाकर सरकारी धन को बहाया जा रहा है. वहीं, कुंभ के नाम पर भी सरकारी धन का जम के दुरुपयोग हो रहा है. इस दौरान उनकी जबान फिसल गए तथा उन्होंने बाबाओं को भी चरित्रहीन बता दिया.

टि्वटर पर नहीं जमीन पर हैं लालू के वोटर्स:

उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ट्विटर पर चौपाल लगा रहे हैं. जबकि लालू यादव के वोटर ट्विटर पर नहीं बल्कि जमीन पर है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस राह पर चल रहे हैं उस तरीके से पार्टी का सर्वनाश तय है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की पहल पर गठबंधन का निर्माण होना चाहिये.













No comments