Header Ads

जलापूर्ति का पाइप बिछाने में तोड़ा फुटपाथ, नाराज नप उप मुख्य पार्षद ने रोका कार्य, फिर ..

नगर के एमपी हाई स्कूल के पास जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान फुटपाथ के किनारे लगी ब्रिक्स को तोड़ दिया गया. यही नहीं मिट्टी को भी बिना बराबर किए ही जस का तस छोड़ दिया गया
मुसाफ़िर गंज में पाइप बिछाने के लिए तोड़ी गयी सड़क

- जानकारी मिलते ही पहुँचे उप मुख्य पार्षद, लगाई फटकार

- कनीय अभियंता ने दिया आश्वासन शीघ्र ही करेंगे दुरस्त.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अमृत योजना के अंतर्गत शहरी जलापूर्ति योजना के तहत युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.हालांकि, निर्माण के दौरान हो रही तोड़फोड़ से नगर की सड़कें एवं गालियां दुर्घटना को आमंत्रण देती नजर आ रही है. इसी क्रम में सोमवार की देर शाम नगर के एमपी हाई स्कूल के पास जलापूर्ति पाइप बिछाने के दौरान फुटपाथ के किनारे लगी ब्रिक्स को तोड़ दिया गया. यही नहीं मिट्टी को भी बिना बराबर किए ही जस का तस छोड़ दिया गया. इस बात की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह मौके पर पहुंचे तथा कार्य करा रहे संवेदक को जमकर फटकार लगाते हुए काम को रोक दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह एक निर्माण के लिए दूसरे निर्माण को तोड़ नहीं सकते. अगर उन्हें पाइप डालनी ही है तो सड़क या फुटपाथ को पुनः यथास्थिति में ला देना है. बाद में बीआरजीपी के कनीय अभियंता अंजनी कुमार के आश्वासन पर  पुनः कार्य शुरू कराया गया. मामले में कनीय अभियंता से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पूरे नगर में पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है. इस दौरान अगर सड़क या फुटपाथ को तोड़ा जा रहा है तो उसे पुनः उसी स्थिति में कर दिया जाएगा.














No comments